पोस्टमार्टम के नाम सुनते ही मुर्दे में आई जान युवक हुआ उठकर खड़ा

👉

पोस्टमार्टम के नाम सुनते ही मुर्दे में आई जान युवक हुआ उठकर खड़ा




पुलिस की टीम एफएसएल की टीम को आने की कर रही थी इंतजार 




प्रतिनिधि विश्वास के नाम नालंदा: पोस्टमार्टम के नाम सुनते ही मृत्यु युवक उठकर खड़ा हो गया जिससे आसपास रहे लोग आश्चिकत हो गए और सभी से आश्चर्यजन मानने लगे यह कोई काल्पनिक घटना या सुनी सुनाई घटना नहीं है। बल्कि यह एक सच्ची घटना है। यह घटना बिहार के नालंदा जिले के सदर अस्पताल में सोमवार की सुबह घटी है। सदर अस्पताल के बाथरूम में सफाई कर्मी जब सफाई करने गए तो दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला इसके बाद इसकी सूचना सफाई कर्मी अस्पताल प्रबंधन को दिया। इसके बाद नगर थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और कर्मियों के सहयोग से बाथरूम के दरवाजा को तोड़ दिया गया। दरवाजा जैसे ही टूटा बाथरूम में एक युवक अचेत अवस्था में गिरा हुआ था। अस्पताल में रहे स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर ने युवक का नवाज टोला जिसके बाद उसे मृत्यु बताया यह बात पूरे अस्पताल परिसर में फैल गई की बाथरूम में एक युवक का शव मिला है। पुलिस भी इस घटना की जांच के लिए ऑफिशियल की टीम को सूचना दे दिया और उसके आने का इंतजार करने लगे। यह बात सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह को मिली जिसके बाद वह भी मौके पर पहुंचे और बाथरूम में पड़े युवक का नवाज छूकर कहा कि इस पोस्टमार्टम जहां होता है वहां पर लेकर चलो पोस्टमार्टम रूम में ले जाने की बात सुनते ही कुछ ही देर बाद युवक खड़ा हो गया। युवक के खड़ा होते ही अस्पताल के कर्मी अन्य डॉक्टर वास विसर्जन व पुलिसकर्मी भी आश्चर्य में पड़ गए कि आखिर यह कैसे हुआ। इस बात की चर्चा जोर-जोर से चलने लगी अस्पताल परिसर में उसे देखने के लिए भीड़ झुकने लगा और लोग हंस रहे थे। युवक की पहचान नालंदा जिले के अस्थमा थाना क्षेत्र के जिराइनपर गांव के निवासी राकेश कुमार के रूप में की गई है। युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले गई है। सिविल सर्जन ने कहा कि युवक नशे की हालत में था।

Post a Comment

Previous Post Next Post