बस और टेंपो में हुई टक्कर चार बुरी तरह से जख्मी

👉

बस और टेंपो में हुई टक्कर चार बुरी तरह से जख्मी



थानाध्यक्ष ने घायलों को गोद में उठाकर अस्पताल में कराया भर्ती


प्रतिनिधि विश्वास के नाम रूपौ: सोमवार को रुपौ थाना क्षेत्र के जोगन मोड़ के समीप टेंपो और बस में सीधी टक्कर हुई जिसमें टेंपो पर सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विनय कुमार मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को गोद में उठाकर अपने गाड़ी में लड़कर तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। घायल में नावाडीह गांव के निवासी बिंदी चौधरी के पुत्र विनय कुमार,  सूरज मांझी के पुत्र चमरू मांझी, चरौल गांव के शंभू पासवान और उनकी पत्नी मालती देवी शामिल है। घटना के तुरंत बाद थानाध्यक्ष का तत्परता और उनकी घायलों के प्रति संवेदना को स्थानीय लोग वहां पर देख रहे थे। सभी स्थानीय लोगों ने कहा कि सभी थाने में इसी तरह के थानाध्यक्ष होना चाहिए ताकि लोगों को किसी भी स्थिति में निराश ना होना पड़े। थानाध्यक्ष के इस कार्य को सभी सारा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post