अवैध गिट्टी लदी पाँच ट्रक जप्त,तीन चालक गिरफ्तार

👉

अवैध गिट्टी लदी पाँच ट्रक जप्त,तीन चालक गिरफ्तार


मनोज कुमार,रजौली: बीते बुधवार की देर रात्रि को खनन विभाग और रजौली थाना के सहयोग से गिट्टी का अवैध कारोबार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई की है।इस कार्यवाई में अवैध गिट्टी लदी पाँच ट्रक को जप्त किया है।और साथ ही तीन ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते बुधवार की देर रात्रि को समेकित जाँच चौकी पर खनन विभाग और रजौली थाना के द्वारा गिट्टी लदी वाहनों की जाँच की जा रही थी।जाँच के क्रम में गिट्टी लदी पाँच ट्रक को जाँच के लिए रोका गया।और वैध कागजात की माँग की गई।लेकिन ट्रक चालक के द्वारा किसी भी प्रकार का वैध कागजात नही दिखाया गया।जिसके बाद ट्रक संख्या जेएच-12 जे-7078,जेएच-12,ड़ी-9759,बीआर-01 जीएम-9316,जेएच-12 ड़ी-6492,जेएच-12 ई-1025 को जप्त किया गया।और तीन ट्रक के चालक को गिरफ्तार भी किया गया।गिरफ्तार चालको में उक्त ट्रक के चालको में कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी दामोदर सिंधी के पुत्र रंजीत कुमार,डोमचांच थानाक्षेत्र के बंगाई निवासी बनवारी शर्मा के पुत्र देवनारायण शर्मा,बिहार राज्य के वैशाली जिले के बिदुपुर थानाक्षेत्र के खिलवत निवासी नंदकिशोर महतो के पुत्र राजेश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।पिछले दो दिनों में गिट्टी लदी सात ट्रकों को जप्त किया गया है।और चार ट्रक चालकों को जेल भेजा गया है।इस कार्यवाई से गिट्टी के अवैध कारोबार में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post