कहाँ हैं डीएम साहब देखिए गरीबों का हाल।
प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली: बिहार सरकार के मुख्य नीतीश कुमार का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हर घर ना एल जल योजना बना हाथी का दांत बिहार सरकार गरीबो के प्यास बुझाने के लिए हरदिया पंचायत के चोरडीहा गाँव मे वर्ष 18-19 में लगभग 20 लाख रुपया के लागत से जलमीनार बनाया बनने के बाद 6 साल बीत चुका है लेकिन अभीतक छः बाल्टी पानी भी नही निकला है।जिस समय नलजल का काम गाँव मे चल रहा था। लोगों के घरों तक पाइप बिछाया जा रहा था और घरों में टोटी लगाई जा रही थी।तब ग्रामीण काफी खुश थे।जब उन्हें पानी दूर से नही लाना पड़ेगा।लेकिन छ सालों से नल में पानी आने का इंतजार ग्रामीण कर रहे हैं।ऐसा नही है कि इस बात की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि या पीएचइडी विभाग के साहब को नही पता कार्य कराने वाले कार्यकारी एजेंसी पैसा लेकर निकल दिए ग्रामीण की समस्या जस की तस बनी हुई है।जलमीनार के ऊपर टंकी तो लगी हुई है लेकिन जलमीनार के नीचे कोई मशीन नही है।इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना ईमानदारी से जलमीनार का निर्माण अधिकारियों के देखरेख में हुआ होगा।ग्रामीण की उम्मीद नए डीएम साहब से है कि इसे जल्द चालू करायेंगे और सिस्टम में बैठे भ्रस्ट अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाई करेंगे।गाँव के छोटे छोटे बच्चे अपने वजन से ज्यादा पानी का वजन उठाकर अपने घर लाते दिखेंगे।
--------------------
क्या कहते हैं ग्रामीण
(1)वहीं ग्रामीण शोभा देवी ने बताया कि पहले हम बाहर रहते थे लेकिन अभी तीन वर्षों से लगातार गाँव मे ही हैं।आजतक एक बूंद भी पानी नही चला है।पानी कब लिए हमलोगों को काफी परेशानी होती है।
(2)वहीं मीना देवी ने कहा कि जब से यह बना है तब से आजतक पानी हमलोगों को नही मिला है।सिर्फ नाम का जलमीनार है।
(3)खुश्बू देवी ने बताया कि जलमीनार नही चलने के कारण हमलोगों को दूर से पानी लाना पड़ता है।
-------------
क्या कहते हैं पीएचडी के अधिकारी
स्कूटी इंजीनियर अरुण प्रकाश से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी पूर्व से नहीं थी। लेकिन अभी जानकारी मिली है तो इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से पूछा जाएगा और जल्द से जल्द इसे चालू करने की दिशा में जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी।
Post a Comment