18 वर्ष पूर्ण कर चुके हर नागरिकों का नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़े-:मगध आयुक्त

👉

18 वर्ष पूर्ण कर चुके हर नागरिकों का नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़े-:मगध आयुक्त

दर्जनों मतदान केंद्रों का मगध आयुक्त ने किया निरीक्षण

 मनोज कुमार

रजौली (नवादा) बुधवार को मगध प्रमंडल आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने नवादा जिले के कई प्रखंडों में दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है।इस दौरान मगध आयुक्त के द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत नवादा में द्वितीय भ्रमण किया गया।द्वितीय भ्रमण के दौरान सबसे पहले सिरदला प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।जिसके बाद उन्होंने रजौली अनुमंडल कार्यालय में संबंधित प्रखंडों में सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं निर्वाची निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक कर अभिलेख की जाँच किया।इसके साथ-साथ आयुक्त के द्वारा रोह,वारसलीगंज के सभी सहायक निर्वाची अधिकारी के साथ बैठक कर अभिलेख की जाँच एवं समीक्षा किया।उसके नवादा पहुँचने पर उन्होंने नवादा सदर डीसीएलआर के कोर्ट का भी समीक्षा किया।डीसीएलआर कोर्ट के समीक्षा के बाद नवादा सदर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 365 एवं 243 का भी निरीक्षण किया और साथ ही उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाय।विशेष कर महिला एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हर नागरिकों का नाम जुड़वाने के लिए विशेष बल दिया एवं सभी पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया।इस दौरान आयुक्त के सचिव सुशील कुमार,उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गया शैलेश कुमार,एडीएम चंद्रशेखर आजाद,रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष,रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार,रजौली बीडीओ संजीव झा,सीओ गुफरान मझहरी,बीपीआरओ रंजन कुमार,थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post