12 वीं के छात्रों को दी गई विदाई

👉

12 वीं के छात्रों को दी गई विदाई


मनोज कुमार,रजौली:प्रखंड क्षेत्र के हरदिया स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में सत्र 2022-2024 ,के लिए 12 वीं के छात्रों को स्कूल प्रबंधक और जूनियर छात्र-छात्राओं ने मिलकर विदाई समारोह का आयोजन किया।इस दौरान उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने केक काटकर 12 वीं वर्ग में छात्रों को विदा किया।विदाई समारोह के दौरान एक तरफ छात्र- छात्राओं में खुशी तो दूसरी तरफ की बच्चे भावुक भी दिखे।आयोजन के दौरान शिक्षक विद्यालय से विदा ले रहे छात्र-छत्राओ को कलम देते हुए कहा की यहाँ से आपलोगों को और आगे की ओर बढ़ना है।पूरा विद्यालय परिवार आप सभी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।आने वाले कुछ दिनों में 12 वीं की फाइनल परीक्षा होने वाली है।आप सभी घर पर रहर अच्छे से और खूब मन लगाकर तैयारी करें।घर पर तैयारी के दौरान किसी भी तरह के परेशानी हो विद्यालय से संपर्क जरूर करें।आप सभी अच्छे अंक से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हों।वही शिक्षक अमृत रंजन ने बताए की आप सभी की संस्था से विदाई हो रही है, और यह जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए बेहद जरूरी है।आप शिक्षक को आदर्श रूप में देखे और आपने शिक्षा जीवन के लिए हमेशा सलाह ले सकते है।वही स्कूल प्रधानाध्यापक नवलेश कुमार ने भी बताए की यह विदाई आपकी वर्ग से संबंधित है।आप स्कूल में या समय रहते हम सभी से हमेशा संपर्क कर सकते है।विदाई समारोह के दौरान शिक्षक अमरेंद्र कुमार, परमानंद कुमार, बिना सिंह,नैना कुमारी, आरजू प्रवीण,अनु कुमारी एवं श्री सोमनाथ प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय चिरैला, राजीव कुमार, सुनील कुमार, सौरव यादव, राजकुमार साव सहित सैकड़ो छात्र और छात्रा उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post