परिजन ने नवादा पुलिस को किया धन्यवाद
प्रतिनिधि विश्वास के नाम पकरीबरावां:सोमवार को पकरीबरावां पुलिस ने रोहतास जिला के नोखा थाना क्षेत्र के डांगरा गांव से लापता 13 वर्षीय युवती को शकुसल डुमरावा से बरामद किया और परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि एक जून को पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डुमरावा गांव में ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त हालत में एक युवती को देखा जिसके बाद उसकी सूचना पकरीबरावां पुलिस को दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार दल बल के साथ गांव पहुंचकर युवती को अपने कब्जे में ले पूछ ताछ की तब जाकर युवती अपना नाम सोनी कुमारी एवं घर रोहतास बताई जिसके बाद पकरीबरावां पुलिस रोहतास पुलिस से संपर्क कर मामले की सूचना परिजनों को दी सूचना के उपरांत युवती के पिता राम अयोध्या चौधरी पकरीबरावां थाना पहुंच अपनी पुत्री को सकुशल अपने साथ ले गए एवं पुत्री की बरामदगी पर पकरीबरावां पुलिस एवं नवादा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापन किया है।
Post a Comment