राम मंदिर पर आतंकी धमकी के बाद अलर्ट जारी

👉

राम मंदिर पर आतंकी धमकी के बाद अलर्ट जारी


अयोध्या, अयोध्या स्थित राम मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद शासन-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। मंदिर को उड़ाने की धमकी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। 

सूत्रों के हवाले से प्राप्त हो रही जानकारी अनुसार धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें आमिर नामक व्यक्ति को जैश ए मोहम्मद का आतंकी बताया गया और उसे यह कहते सुना जा रहा कि हमारी मस्जिद को हटाकर मंदिर बनाया गया है। इसे अब बम से उड़ा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस ऑडियो की सत्यता की जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं। इसके बाद ही कोई कदम आगे बढ़ाया जा सकेगा, वैसे अयोध्या में केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post