कल्याण बिगहा में 25 व 50 मीटर का आउटडोर रेंज जल्द बनेगा : खेल मंत्री
*नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम*
खेल विभाग के मंत्री सुरेंद्र मेहता सोमवार के शाम कल्याण बिगहा इंडोर शूटिंग रेंज में पहुंचे। मंत्री ने सबसे पहले राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी से हाथ मिलाकर परिचय लिया। तत्पश्चात प्रशिक्षक कौशल नौगरैया के द्वारा 10 मीटर एयर राइफल व 10 मीटर एयर पिस्टल , लेन , कीट , शूज़ आदि की जानकारी ली। जिसके बाद मंत्री ने राइफल व पिस्टल से 10 मीटर ट्रायल भी किया।इनके बाद मंत्र ने प्रीति और सिम्मी को मेडल पहना कर सम्मानित किया।ये आसनसोल में आयोजित में प्री नेशनल में पदक विजेता है।
प्रशिक्षक कौशल नौगरैया , ग्रामीण अवधेश नारायण सिंह आदि ने मंत्री से कहा कि यहां 10 मीटर इनडोर शूटिग रेंज रेंज है। लेकिन यहां 25 मीटर और 50 मीटर का रेंज नहीं होने से यह अधूरा है। उनका मानना है कि 10 मीटर के शूटिग खिलाड़ियों को 25 और 50 मीटर की शूटिग का अभ्यास करने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़े। लेकिन कल्याण बिगहा में स्थिति यही है। यहां रेंज के अभाव में खिलाड़ी को या तो प्रैक्टिस छोड़ देनी पड़ती है या दूसरे शहरों का रुख करना पड़ता है।कहा कि यहां से नेशनल खिलाड़ी निकले, इसके लिए 25 और 50 मीटर का शूटिग रेंज की सुविधा मिलनी चाहिए।कहा
तीन खिलाड़ियों को मिली नौकरी कल्याण बिगहा में प्रशिक्षण लिए
ऋषिकांत को राजस्थान पुलिस में एस आई , मनीष कुमार एवं अनामिका कुमारी को असम राइफल में नौकरी मिल गई है। कहा कई खिलाड़ियों का चयन नेशनल मैच के लिए हुआ है।जिसको लेकर मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही 25 और 50 मीटर का शूटिग रेंज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा बिहार किसी सुबे से कम नहीं है।खेल के क्षेत्र में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में खेल विश्वविद्यालय, खेल अकादमी दर्शाता है कि आने वाला समय में बिहार सबसे आगे होगा।
हरेक पंचायत में खेल का मैदान व स्पोर्ट्स क्लब बनेगा
खेल मंत्री ने बताया कि सीएम श्री नीतीश के नेतृत्व में हरेक पंचायत में खेल का मैदान बनाने का निश्चय लिया है।हरेक पंचायत में स्पोर्ट्स क्लब बनाया जा रहा है। कहा किसी कारण वश पंचायत में अगर जमीन उपलब्ध नहीं हुआ तो सरकार जमीन अधिग्रहण करेगी।
प्रशिक्षक श्री नौगरैया ने बताया की पश्चिम बंगाल के आसनसोल में ईस्ट जोन का प्री-नेशनल खेला गया था।इसके बाद खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के मैच खेलेंगे।इसके लिए मंत्री ने ट्रैकशूट दिया।इस दौरान खिलाड़ीयों ने आर्म्स लाइसेंस की मांग भी की।मौके पर निखिल राज , प्रीति कुमारी , सुमन , पियूष , शिवम , प्रिश समेत अन्य मौजूद थे।
Post a Comment