पीएम मोदी ने की The Sabarmati Report की तारीफ, बोले- सच आ रहा सामने

👉

पीएम मोदी ने की The Sabarmati Report की तारीफ, बोले- सच आ रहा सामने

 


हाल में ही रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि सच सबके सामने आ रहा है और आखिरकार फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं.

'द साबरमती रिपोर्ट' पर क्या लिखा है पीएम नरेंद्र मोदी ने?

पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से आलोक भट्ट नाम के एक यूजर का एक्स पोस्ट रीपोस्ट किया है. इस पोस्ट में गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर भी इस्तेमाल किया गया है.

पीएम मोदी ने रीपोस्ट करते हुए लिखा है, '' ये अच्छी बात है कि ये सच सामने आ रहा है और वो भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें. एक फेक नैरेटिव कुछ समय तक ही चल सकता है. आखिरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आते हैं!''

बता दें कि पीएम मोदी ने जिस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उसमें फिल्म देखने की 4 वजहें बताई गई हैं. इन वजहों के बारे में बताते हुए यूजर ने लिखा है कि ये फिल्म उन 59 लोगों के लिए सही मायने में श्रद्धांजलि है जिन्होंने गोधरा कांड में अपनी जान गंवाई थी.

यूजर ने फिल्म को एक सराहनीय प्रयास बताते हुए लिखा है कि फिल्म के जरिए सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक की सच्चाई सामने आई है. उन्होंन फिल्ममेकर्स की संवेदनशीलता की भी तारीफ की.

इसके जवाब में पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए शुरुआत में ये भी लिखा था- 'वेल सेड'

गोधरा कांड पर बनी है 'द साबरमती रिपोर्ट'

विक्रांत मैसी की फिल्म साल 2002 में 27 फरवरी को गोधरा में हुए अग्निकांड पर बनाया गया है. तब गुजरात के गोधरा में अयोध्या से वापस लौट रही साबरमती एक्सप्रेस में सवार कारसेवकों की बोगी पर आग लगा दी गई थी. इस दिल दहला देने वाली घटना में 59 लोगों की जान चली गई थी.

इसके एक दिन बाद 28 फरवरी से गुजरात में वीभत्स सांप्रदायिक दंगे हुए जिसमें करीब 1000 लोगों की जानें गई थीं. 

गोधरा कांड के दौरान सीएम थे पीएम मोदी

बता दें जब ये कांड हुआ उस दौरान देश के पीएम गुजरात के सीएम थे. जिन्होंने घटना के कुछ दिन बाद ही 2 मार्च को एक आयोग बनाया जिसका काम इस घटना की चांज करना था.

'द साबरमती रिपोर्ट' के बारे में

फिल्म के डायरेक्टर धीरज सरना हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार की भूमिका में दिखे हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर स्लो ओपनिंग मिली लेकिन वीकेंड आते ही इसे देखने के लिए दर्शकों में इंट्रेस्ट बढ़ रहा है.


आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post