दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर हुआ महंगा, आज से देना होगा तीन गुना टोल; देखें नई रेट लिस्ट - Delhi Mumbai Expressway

👉

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर हुआ महंगा, आज से देना होगा तीन गुना टोल; देखें नई रेट लिस्ट - Delhi Mumbai Expressway


फरीदाबाद
। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi Mumbai Expressway) का मीठापुर से सेक्टर-65 का 24 किलोमीटर हिस्सा शुरू होने के बाद अब पलवल के किरंज टोल की दरें तीन गुना तक बढ़ने वाली हैं। मंगलवार रात से बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी।

अब 24 किलोमीटर बढ़ गया एक्सप्रेस-वे
इससे पहले वाहन चालक एक्सप्रेस-वे का फरीदाबाद के सेक्टर-65 से प्रयोग कर रहे थे, लेकिन अब दिल्ली के मीठापुर से यह शुरू हो गया है। इसलिए 24 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे और बढ़ गया है।

अगले साल मार्च तक दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से मीठापुर तक का भाग शुरू करने का भी दावा है। इसके बाद यह एक्सप्रेस-वे पूरा हो जाएगा। यहां से सीधे सोहना होते हुए राजस्थान के दौसा तक का सफर फर्राटेदार हो जाएगा।
50 की जगह अब देने होंगे 150 रुपये
अब इस टोल से निकलने वाली कार के लिए एक तरफ के 150 रुपये देने होंगे, जबकि पहले 50 रुपये लगते थे। कार के लिए जो मंथली पास अभी तक 1650 रुपये में बनते थे, वह अब 5030 रुपये में बनाए जाएंगे।

एनएचएआई की ओर से पिछले वर्ष एक्सप्रेस-वे के सेक्टर-65 से नूंह तक 26 किलोमीटर के भाग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया था। सात माह पहले किरंज टोल प्लाजा पर अप्रैल में टोल दरें बढ़ाई गई थी।
टोल प्लाजा पर लागू होने वाली नई टोल दरें (रुपये में)
वाहन का प्रकार, एक बार, कई बार, मंथली पास
कार, जीप, वैन, 150, 225, 5030
हल्के वाहन, 245, 365, 8125
भारी वाहन, 510, 765, 17025
टोल पर वर्तमान टोल दरें (रुपये में)
वाहन का प्रकार, एक बार, कई बार, मंथली पास
कार, जीप, वैन 50, 75, 1650
हल्के वाहन, 80, 120, 2665
भारी वाहन, 165, 250, 5580
इस संबंध में एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस-वे का अब अधिक लोग प्रयोग कर सकेंगे। इसकी लंबाई भी बढ़ गई है। इसलिए रेट संशोधित कर दिए गए हैं। अब वाहन चालकों को अधिक टोल देना होगा। दरें मंगलवार रात से लागू होंगी।


आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post