Pushpa 2 Trailer: पटना के गांधी मैदान में, लोगों ने बरसा दिए जूते-चप्पल, SP भी पिटे

👉

Pushpa 2 Trailer: पटना के गांधी मैदान में, लोगों ने बरसा दिए जूते-चप्पल, SP भी पिटे

 


साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के मेगा इवेंट पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान गांधी मैदान में भारी हंगामा देखने को मिला है. जहां एक तरफ लोग इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित थे, वहीं दूसरी तरफ भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया. इवेंट के दौरान जब अल्लू अर्जुन मंच पर नहीं आए, तो उत्साही फैंस की भीड़ और भी बेकाबू हो गई. इसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और स्थिति को काबू करने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी. वहीं पुलिस और फैंस के बीच जमकर झड़प भी हुई और लाठीचार्ज की तस्वीरें भी सामने आईं. 

पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान गांधी मैदान में उमड़ी भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे हालात खराब हो गए. गेट नंबर 10 से प्रवेश के लिए भीड़ ने इतनी ज्यादा धक्का-मुक्की की कि बैरिकेडिंग टूट गई.

पुलिस को हालात को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक जूते-चप्पल और पानी की बोतलें तक VIP गैलरी में फेंकी जा रही थीं.

इस घटना से साफ हो गया कि पुष्पा 2 के प्रति लोगों का जो उत्साह है, वह गजब का है. खासकर युवा वर्ग ने इस इवेंट में जोरदार भागीदारी दिखाई, लेकिन भीड़ के उन्मादी व्यवहार से आयोजन में कुछ दिक्कतें आईं.

बात करें इस इवेंट के आयोजन की, तो फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बाबू शाही ने बताया कि यह पहली बार है जब फिल्म का ट्रेलर बिहार में लॉन्च किया जा रहा है. इस आयोजन में लोगों की एंट्री पूरी तरह से फ्री थी, लेकिन भारी भीड़ के चलते पुलिस को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ी,

इवेंट आज शाम 5 बजे से शुरू हुआ और ट्रेलर 6 बजकर 03 मिनट पर जनता के बीच जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि यह कार्यक्रम रात 9 बजे तक चलेगा. लेकिन भीड़ के बेकाबू होने के कारण पुलिस ने फैंस को संयम से पेश आने की अपील की.


आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post