THN Network
नई दिल्ली. आज 8 नवंबर, 2024 को देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का काम पर आखिरी दिन था. इस अवसर पर उन्होंने अपना विदाई संदेश दिया. चीफ जस्टिस ने न्यायपालिका में अपने लंबे सफर के बारे में बताते हुए सभी से माफी मांगी. दरअसल, अपने संदेश में उन्होंने कहा कि अगर मैंने अनजाने में किसी को ठेस पहुंचाया हो तो मुझे माफ कर दीजिए, विदाई समारोह में वह भावुक भी दिखे.
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मेरे जाने के बाद इस न्यायालय में कोई अंतर नहीं आने वाला है, क्योंकि न्यायमूर्ति संजीव खन्ना जैसा स्थिर और गरिमामय व्यक्ति इस न्यायालय का कार्यभार संभालेगा. बता दें 8 नवंबर, 2022 को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के चीफ जस्टिस बने थे. उनके बाद अब जस्टिस संजीव खन्ना नए चीफ जस्टिस होंगे.
हमारे काम से मामले बनते और बिगड़ते हैं
उन्होंने कहा कि मैं अपने सहयोगियों और कानूनी बिरादरी के सभी सदस्यों का काम में मुझे सहयोग करने के लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि हम अदालत में किसी तीर्थयात्री के रूप में काम करने आते हैं. हम जो काम करते हैं, उससे मामले बन सकते हैं या बिगड़ भी सकते हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में एक एक से महान न्यायाधीश हुए हैं, जिन्होंने इस न्यायालय की गरिमा को सुशोभित किया है और देश के चीफ जस्टिस के पद को आगे बढ़ाया है.
आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join): https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8
Post a Comment