बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं. कुल 21,391 पदों पर निकली भर्तियों के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया था. इसके लिए राज्य के 38 जिलों के 545 केंद्रों पर अलग-अलग तारीखों पर परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं. बिहार में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए 9 जून 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था, हालांकि इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन इस साल अगस्त में किया गया, और अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बिहार पुलिस की वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
किसके लिए कितने पद
बिहार पुलिस कांस्टेबल के कुल 21,391 पदों पर भर्तियां निकाली गईं थीं. इनमें से आरक्षण के अनुसार सीटें पहले ही तय कर दी गई थीं, जिसके मुताबिक जनरल वर्ग के लिए 8,556, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 2,140, एससी के लिए 3,400, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 3,842, पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 2,570, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 655, और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 228 पद आरक्षित हैं.
कुल कितने अभ्यर्थियों ने किया अप्लाई
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कुल 18,33,387 आवेदन आए थे, जिनमें से 27,672 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन स्वयं कैंसिल कर दिए. इसके अलावा, 14,484 आवेदकों के फॉर्म अधूरे पाए गए. इस तरह कुल 17,91,231 आवेदकों ने इन पदों के लिए फॉर्म और आवेदन शुल्क जमा किए, जिसमें से 3,511 आवेदनों को अस्वीकार कर दिया गया. इसके बाद कुल आवेदकों की संख्या 17,87,720 रह गई.
कितनों ने दी लिखित परीक्षा
पूरे प्रदेश में कुल 6 चरणों में लिखित परीक्षाएं आयोजित की गईं. परीक्षा में 17,87,720 आवेदकों में से केवल 11,95,101 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. इनमें से भी 511 अभ्यर्थियों को अयोग्य पाया गया, जिससे लिखित परीक्षा में कुल 11,94,590 ने भाग लिया.
11.94 लाख में से कितने पास
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले 11.94 लाख अभ्यर्थियों में से पास होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1,06,955 है. अब बात करते हैं कि किस वर्ग के कितने उम्मीदवार सफल हुए हैं:
जनरल वर्ग के 42,780 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं.
EWS वर्ग के 10,700 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है.
अनुसूचित जाति (SC) के 17,000, अनुसूचित जनजाति (ST) के 1,140, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के 19,210, पिछड़ा वर्ग (BC) के 12,850, और पिछड़े वर्ग की 3,275 महिलाएं (WBC) सफल घोषित की गई हैं.
आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join): https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8
Post a Comment