सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
*नालंदा प्रतिनिधि विश्वास के नाम*
हरनौत थाना क्षेत्र में इन दोनों चोरों का आतंक बढ़ गया है चोरों ने इस बार कहीं और नहीं बल्कि भगवान के घर को अपना निशाना बनाया है । बीती रात हरनौत स्थित श्री दुर्गा आराधना मंदिर में घुसकर माता की मूर्ति पर चढ़े महंगे आभूषण को चुरा लिया । चोरी की पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है बताया जाता है कि इसी मंदिर में पिछले 19 जून को भी चोरी की घटना घटी थी। जिसके बाद इस मंदिर परिसर के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। 15 दिनों के अंतराल में दोबारा इसी मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। लगातार हो रहे चोरी की घटना से स्थानीय लोग पुलिस की गश्ती पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। थानाध्यक्ष अबू तालिब अंसारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आस पास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है । जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा ।
Post a Comment