अवैध बालू खनन पर भोजपुर SP का बड़ा एक्शन, कई थानाध्यक्ष हटाए गए; नए अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

👉

अवैध बालू खनन पर भोजपुर SP का बड़ा एक्शन, कई थानाध्यक्ष हटाए गए; नए अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी





प्रतिनिधि विश्वास के नाम आरा: भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने अवैध बालू के खेल में लापरवाही और कांड के पर्दाफाश में शिथिलता बरते जाने समेत अन्य कारणों से चार थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभार से लाइन क्लोज कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई से पूर्व तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।


इसके अलावा, लाइन क्लोज किए गए अफसरों की जगह पर नए थानेदार की भी तैनाती कर दी गई है। इसमें तीन इंस्पेक्टर रैंक एवं एक दारोगा रैंक के अफसर को जगह मिली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post