शेखपुरा: सीपीआई ने बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा जिला प्रशासन की मांग

👉

शेखपुरा: सीपीआई ने बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा जिला प्रशासन की मांग

 


( रंजन कुमार विश्वास के नाम


ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


शेखपुरा जिला में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद के बड़ी संख्या में प्रतिनिधिमंडल बाढ़ पीड़ितो गांव का दौरा किया। जिसमें सीपीआई के राज्य कार्याकारणी सह जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय सहायक जिला सचिव गुलेश्वर यादव पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्र भूषण प्रसाद नीधीश कुमार गोलू,ललित शर्मा विश्वनाथ प्रसाद वीरेंद्र प्रसाद गणेश महतो अजय कुमार व अन्य नेताओं ने अकरपुर सुजावलपुर गडबडिया बटोरा और रात्रि विश्राम घाटकोसुम्भा के चारों तरफ से पानी से घिरे शाहनी टोला में विश्राम, सुबह भी बाढ़ पीड़ितों से मिलकर संपूर्ण इलाके का बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं को जानने और नोट करने का काम किया सीपीआई के राज्य कार्यकारणी सदस्य सह जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि घाटकोसुम्भा के गांव आकारपुर घाटकोसुम्भा शाहनी टोला, मुरबङया मोहम्मदपुर आलापुर पानापुर प्राणपुर जितवालपुर कोयला सुजावलपुर बटौरा गदबिदया बाअंघाट समेत अन्य गांवो के घरों और गलियों के अंदर पानी की बढ़ते हुए तेज रफ्तार के वजह से घर के निचले ताले में पानी भर गया है। बड़ी संख्या में गरीबों का आशियाना पानी के वजह से नष्ट हो गया है! घाटकोसुमा से कोयला जाने वाली सड़क का भी कटाव बड़े पैमाने पर जारी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितो के मवेशी और गरीब तबका सड़क पर खुले आसमान में शरण लेने पर मजबूर है! सरकार और प्रशासन अभी तक बाढ़ग्रस्त के बीच किसी भी तरह का राहत देने में अक्षम साबित हो रही है उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सरकार और प्रशासन से घाटकोसुम्भा प्रखंड के बाढ़ और सुखाङ के लिए ठोस को कदम उठाने की मांग करती है। साथ ही साथ संपूर्ण घाटकोसुम्भा प्रखंड को जल जमाव के जगह बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग करती है! तत्काल बाढ़ग्रस्त इलाके में सभी जरूरतमंद लोगों के बीच पशु का चारा, प्लास्टिक राशन सलाई मोमबत्ती पीने का पानी टैंकर से जल्द करवाया जाए। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर समुदाय भोजनालय खुलवाया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post