सीएम योगी ने क्यों किया प्रियंका गांधी और खरगे से ये सवाल, कहा- 'वे क्यों सच्चाई नहीं बताते'

👉

सीएम योगी ने क्यों किया प्रियंका गांधी और खरगे से ये सवाल, कहा- 'वे क्यों सच्चाई नहीं बताते'

 


उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की रैलियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड और महाराष्ट्र में भी चुनाव प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है. अब मतदान होने में कुछ ही दिन बचा है. ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ रविवार(17 नवंबर) को महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंचे थे.उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

सीएम योगी ने कहा कि कल यहां प्रियंका गांधी आई होंगी उन्होंने सच्चाई नहीं बोली होगी. उन्होंने विकास, सुरक्षा के बारे में कुछ नहीं कहा होगा, नक्सलवाद के बारे में नहीं कहा होगा क्योंकि वे तो बांटने के लिए आई थी. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं, उम्रदराज हैं लेकिन सच नहीं बोलते हैं.

'खरगे जी को बुरा लगता है'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे के गांव को 1947 में हैदराबाद के रजाकारों के निजाम ने जला दिया था. खरगे जी की मां, उनकी चाची, उनकी बहन की उसमें जलकर दुखद मृत्यु हुई थी और जब मैं इसी बारे में कहता हूं कि 'बटोगे तो कटोगे' तो खरगे जी को बुरा लगता है. उन्हें बताना चाहिए कि निजाम था कौन और ये रजाकार कौन थे, जिन्होंने यह किया, वे क्यों सच्चाई नहीं बताते.

सीएम योगी का 'बंटेंगे तो कटेंगे' चर्चा में

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान योगी का 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारा काफी फेमस हो गया था माना जाता है कि उनके इस नारे ने हरियाणा चुनाव की तस्वीर बदल दी. RSS ने भी इस बयान का समर्थन किया. वहीं, सीएम योगी के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात में 'एक हैं तो सेफ हैं' एक बार फिर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में सीएम योगी ने यह नारा दिया.


आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post