मुख्य संरक्षा आयुक्त ने वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन पर दोहरीकृत रेल पथ की जांचोपरांत किया उदघाटन

👉

मुख्य संरक्षा आयुक्त ने वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन पर दोहरीकृत रेल पथ की जांचोपरांत किया उदघाटन


पथ की जांच करते रेल अधिकारीगण



प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज:

दानापुर रेल मंडल के मुख्य संरक्षा आयुक्त तथा डीआरएम जयंत चौधरी ने संयुक्त रूप से केजी रेलखंड के वारिसलीगंज-नवादा के बीच दोहरीकृत रेलपथ का स्पीडी ट्रायल बाद उदघाटन किया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान रिमझिम वर्षा के बीच रेल अधिकारियों की टीम स्पेशल सैलून से वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। ततपश्चात गरुड़ स्पेशल से रेल अधिकारियों की टीम वारिसलीगंज से दोहरीकृत पथों, समपार फाटकों आदि की जांच करते नवादा पहुंचे। वहां से पुनः अधिकारियों की टीम वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन लौटी। फिर स्पेशल ट्रेन से स्पीडी ट्रायल बाद रेल पथ को ट्रेनों के संचालन के लिए हरी झंडी देते हुए उदघाटन किया गया। मौके पर रेल पुलिस के अलावे स्टेशन प्रबंधक एके सुमन तथा अंत रेल अधिकारी व कर्मी उपस्थित देखे गए।


विधायक प्रतिनिधि ने दिया ज्ञापन-

--------------

किऊल-गया रेलखंड में वारिसलीगंज से नवादा रेल लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के बाद स्पीड ट्रायल करने आये दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत चौधरी को भाजपा कार्यकर्ताओं तथा रेल यात्री संघर्ष मोर्चा ने अपनी मांगों से संबंधित आवेदन सौंपा । डीआरएम ने अधिकांश मांगों की पूर्ति का भरोसा दिया। रेल अधिकारियों को सौपे आवेदन में कहा गया कि किउल -गया रेलखंड का वारिसलीगंज स्टेशन एक व्यावसायिक रेलवे स्टेशन है। यहाँ रेलवे रैक प्वायंट के कारण मालगाड़ी से हमेशा सामानों की ढुलाई होती रहती है। प्रतिवर्ष इस स्टेशन से करोड़ो रूपये का मुनाफा विभाग को होता है। इस स्टेशन से बिहार के निकटवर्ती नालन्दा, शेखपुरा जमुई आदि जिले के सुदूर गॉवो से आकर लोग ट्रेन पकड़ते है। कामाख्या एक्सप्रेस तथा गया-हावड़ा एक्सप्रेस के अलावे अन्य कोई एक्सप्रेस ट्रेन यहाँ नही रूकती है । यहाँ से सैकड़ो लोग दिल्ली, पुणे, वनारस आदि आते जाते हैं। इसलिए इस पथ से होकर गुजरने वाली हमसफर ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने के साथ ही जो भी ट्रेन इस स्टेशन होकर गुजरे, उसका ठहराव वारिसलीगंज स्टेशन पर करने की मांग की गई। साथ ही रेल ट्रैक को सुरक्षित पार करने को ले पैदल पुल, रेलवे स्टेशन के पूरब प्लेटफार्म की तरफ टिकट काउन्टर खोलने, प्लेटफॉर्म पर आने जाने के लिए उपरी पुल, यात्री शेड, कुर्सी, रिटाइरिंग रूप वेटिंग हॉल, शौचालय, पेयजल जलपान गृह के साथ ही सतत स्वच्छता की व्यवस्था की मांग की गई है।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, मुखिया राजकुमार सिंह, चंद्रमौलि शर्मा, विजय कुमार राय, देवाश्रय सिंह, निरंजन कुमार, संजय कुमार मंगल, मिथिलेश पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post