बरौन गांव में शुरू हुआ तीन दिवसीय सीताराम अखंड कीर्तन
आयोजन को लेकर गांव में बना हुआ है भक्तिमय माहौल
प्रतिनिधि विश्वास के नाम
कौआकोल: प्रखंड के दरावां पंचायत अंतर्गत बरौन गांव में मंगलवार को तीन दिवसीय श्री श्री 108 श्री सीताराम अखंड कीर्तन का शुभारंभ किया गया। अनुष्ठान के प्रथम दिन कलश यात्रा व जल यात्रा निकालकर पंचाग पूजन एवं मंडप प्रवेश किया गया। मुख्य आयोजक व ग्रामीण हरिवंश सिंह ने बताया कि विद्वान ब्राह्मणों व यज्ञाचार्य विकाश पांडेय एवं पुरोहित अनन्त पांडेय तथा पंकज पांडेय की देखरेख में तीन दिवसीय श्री सीताराम अखंड कीर्तन अनुष्ठान को लेकर गांव में भक्ति का माहौल कायम है। अनुष्ठान के पहले दिन मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालुओं की मौजूदगी में गांव की 101 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। जो गांव का परिभ्रमण करते हुए घोरघट नदी पहुंच यज्ञाचार्य व विद्वान ब्राह्मणों की देखरेख में कलश में पवित्र जल भरकर महिलाएं पुनः वहां से यज्ञ स्थल पर पहुंच विधिवत कलश स्थापित कर पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश कराया गया। आयोजक ने बताया कि 3 जुलाई (बुधवार) को अग्निस्थापना, वेदीपूजन एवं सुबह 8 बजे से अखंड श्रीरामधुन संकीर्तन प्रारम्भ होगा। वहीं 4 जुलाई (गुरुवार) को वेदीपूजन हवन, पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण व भंडारा के साथ ब्राह्मणों की विदाई की जाएगी। तीन दिवसीय अखण्डकीर्तन अनुष्ठान कार्यक्रम को सफल बनाने में पैक्स अध्यक्ष रजनीश कुमार, सूरज देव सिंह, आशुतोष कुमार, संतोष कुमार, विपुल कुमार, नित्यानंद सिंह, बलविंदर कुमार, पिंटू सिंह, चितरंजन सिंह, विशुनदेव सिंह, रामविलास सिंह, उदय सिंह, सरोज सिंह, भोली सिंह, नीतीश कुमार उर्फ मोदी, अनिल सिंह, विजय सिंह आदि जोर शोर से लगे हुए हैं।
Post a Comment