प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज:
प्रेमिका द्वारा नवालिग प्रेमी के मोबाइल से आपत्तिजनक फ़ोटो वायरल होने से आहत प्रेमिका ने मंगलवार को प्रेमी के घर पहुंच विषपान कर आत्महत्या कर लिया। घटना नगर के कोयरी टोला वार्ड संख्या 16 में घटित हुई है। जानकारी के अनुसार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के धन बिगहा निवासी सुरेंद्र प्रसाद की 17 वर्षीय पुत्री मंगलवार की दोपहर प्रेमी के घर पहुंच कर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
घटनास्थल पर उपस्थित मृतका के भाई थाना क्षेत्र के धनबीघा निवासी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया की जानकारी उनकी 17 वर्षीय बहन सुलोचना वारिसलीगंज बाजार में सिलाई सीखने आती थी। कुछ दिनों पूर्व उतर बाजार के कोयरी टोला निवासी राजू कुमार से सुलोचना की मुलाकात एक आन लाइन दुकान पर हुई। तब से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक सप्ताह पहले लड़की के घर वालो को इस प्रेम प्रसंग की भनक लगी। तब प्रेमी प्रेमिका पर काफी दबाब बनाया गया, तथा लड़की के घर वालो ने मिलने पर पाबंदी लगा दिया। इस बात की पंचायत भी लड़के के मोहल्ले में हुआ था। लड़की पर पाबंदी से क्षुब्ध लड़के ने लड़की के ही फेसबुक अकाउंट से ही प्रेमी प्रेमिका का आलिंगनबद्ध फोटो वायरल कर दिया। जिसे देख लड़की के गांव परिवार में काफी चर्चा होने लगी। लड़के की इस करतूत से शर्मसार लड़की ने विषपान कर लिया। जब लड़की को इलाज के लिए ले जाया जाने लगा तब अर्ध चेतन अवस्था में लड़की ने कही की मुझे राजू का घर पहुंचा दो, हम वहीं मरना चाहते हैं। बाद में परिवार जनों द्वारा मरणासन लड़की को लड़के के वारिसलीगंज आवास पर पहुंचा कर थाना को सूचित कर दिया। इस बीच लड़की की मौत हो गई। दूसरी ओर आरोपी राजू की मां ने बताई की मृत लड़की के शव को मेरे दरबाजा पर पहुंचा कर धनबीघा के सभी लोग भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। संवाद प्रेषण तक शव कथित प्रेमिका राजू के दरबाजे पर पड़ा था।
Post a Comment