तेज रफ्तार ने ली बालक की जान, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

👉

तेज रफ्तार ने ली बालक की जान, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल



नवादा मुख्य प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 


नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा गया है। मृत बालक की पहचान बुधौली धनपत चौहान के पुत्र घनश्याम कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह पकरीबरावां से ट्यूशन पढ़कर बस पर सवार होकर आ रहा था। बस से उतर कर अपने घर पैदल जा रहा था, तभी रास्ते में तेज रफ्तार बाइक ने बालक को धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि सूचना के मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post