नवादा सदर अस्पताल झील में तब्दील, बारिश ने बढ़ाई मुसीबत

👉

नवादा सदर अस्पताल झील में तब्दील, बारिश ने बढ़ाई मुसीबत



दवा काउंटर, एक्स-रे रूम से लेकर हर वार्डों में घुसा बरसात का पानी

मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ ही स्वास्थ्यकर्मी भी परेशान


नवादा मुख्य प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 


मॉनसून के प्रवेश के साथ ही नवादा में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। एक तरफ इस बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है तो कई लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। नवादा सदर अस्पताल झील में तब्दील हो गया है। आलम यह है कि दवा काउंटर, एक्स-रे रूम से लेकर हर वार्डों में बरसात का पानी घुस गया है। फलस्वरुप मरीजों को इलाज कराने में परेशानी उठानी पड़ी। मरीजों के साथ उनके तीमारदार व स्वास्थ्यकर्मी भी जलजमाव की समस्या से परेशान दिखे। मरीजों का इलाज कराने पहुंचे लोग जलजमाव की समस्या से परेशान हो उठे। 

सोमवार की देर रात से लगातार बारिश की वजह से परिसर के दवा काउंटर, एक्सरे सेंटर, ओपीडी, नशा मुक्ति वार्ड और सिविल सर्जन कार्यालय के समीप समेत कई अन्य वार्डों में पानी का जमाव हो गया। बारिश का पानी दवा काउंटर, एक्सरे सेंटर और ओपीडी में भर गया। जिससे इलाज कराने आए मरीजों को परेशानी हुई। अस्पताल परिसर में दो सोख्ता और नाली निर्माण के बावजूद स्थिति नारकीय बनी हुई है। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अस्पताल परिसर में दो सोखता का निर्माण कराया गया था, लेकिन गुणवत्ता को ताक पर रखकर सोखता बनाया गया। अस्पताल परिसर मे बाहर नाली का पानी हमेशा आते रहता था। इस समस्या का समाधान के लिए दो सोखता का निर्माण कराया गया। इसके अलावा अस्पताल परिसर में नाली का निर्माण भी कराया गया। इसमें लाखों खर्च करने के बाद समस्या बरकरार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post