Nawada:बालू घाटों की मॉनीटरिंग को नियंत्रण कक्ष की स्थापना

👉

Nawada:बालू घाटों की मॉनीटरिंग को नियंत्रण कक्ष की स्थापना



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने समाहरणालय परिसर में जिला खनन नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। डीएम-एसपी सीसीटीवी डिस्प्ले का जायजा लिया एवं जिला खनन पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि जिला में जितने भी बालू घाटों की शुरुआत की गई है, इसकी मॉनिटरिंग इस नियंत्रण कक्ष के जरिए की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध तरीके से खनन को पूर्ण रूप से बंद कराने हेतु इस नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया गया। जिला पदाधिकारी ने ड्रोन कैमरे का भी उपयोग करने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया ताकि बालू माफियाओं पर और भी नकेल कसा जा सके। इस अवसर पर प्रभारी गोपनीय शाखा राजीव कुमार, जिला खनन पदाधिकारी प्रत्यय अमन, प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार के साथ साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post