आकाशीय बिजली गिरने से किसान की हुई मौत

👉

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की हुई मौत



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

पकरीबरावां प्रखंड के रेहुआ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मोहन मांझी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वे खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान बारिश हुई और अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिससे घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर पड़ी कि मोहन खेत में गिरे हुए हैं। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोगों ने मौत की जानकारी थाना प्रभारी अजय कुमार को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित छह बच्चों को छोड़कर चले गए हैं। घर का कमाने वाला एकमात्र सदस्य थे। मौत की खबर सुनने के बाद पत्नी की हालत काफी गंभीर है। आकाशीय बिजली ने मोहन मांझी की जान ले ली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post