शहर के 22 केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल में ली गई परीक्षा

👉

शहर के 22 केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल में ली गई परीक्षा



डीएम-एसपी ने कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

सघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की मिली अनुमति

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

शहर के 22 केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल में केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा ली गई। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा आयोजित की गई। तीसरे चरण की इस परीक्षा में 10092 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 6939 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 3153 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अम्बरीष राहुल ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया। 

डीएम-एसपी ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, दीक्षा हाई स्कूल, जीवनदीप पब्लिक स्कूल, इराकी स्कूल नवादा आदि केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जेडीपीएस के एक कमरे में लाइट की कमी पाई गई। जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षक को तुरंत लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं निरीक्षण के क्रम में केन्द्राधीक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारीयों को स्वच्छ और पारदर्शिता के साथ सिपाही भर्ती परीक्षा को सफल तरीके से संपन्न करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, ब्लूटूथ एवं अन्य किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री एवं अन्य गैजेट्स का दुरुपयोग को रोकने के लिए सभी प्रकार के एहतियात बरती गई है।


सीसीटीवी कैमरे व जैमर की थी व्यवस्था

शहर के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, जैमर और वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी। परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए हर प्रकार के एहतियाती कदम उठाए गए थे। निरीक्षण के क्रम में डीएम-एसपी ने इन बुनियादी सुविधाओं की भी पड़ताल की। उन्होंने गर्मी को देखते हुए सभी केंद्राधीक्षक को पंखा की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। 


सघन जांच के बाद केंद्र में प्रवेश करने की मिली अनुमति

सभी परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी। महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए महिला अधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था। जांच में पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही अधिकारी परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश करने दे रहे थे। निर्धारित समय पर परीक्षार्थियों की भीड़ केंद्र पर जुटने लगी थी। डीएम-एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल-सह-जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल द्वारा लगातार अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण और निरीक्षण किया जा रहा था। स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post