प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
मुजफ्फरपुर में दलित युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ रविवार को शहर में प्रतिवाद मार्चनिकाला गया। भाकपा माले, ऐपवा, इंसाफ मंच के राज्यव्यापी आह्वान पर शहर के अंबेडकर पार्क से प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च में शामिल लोग अपराधियों की गिरफ्तारी, मृतका के परिजन को दस लाख मुआवजा देने, परिजनों को सुरक्षा की गारंटी आदि देने से संबंधित नारे लगा रहे थे। मार्च का नेतृत्व भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य व ऐक्टू राज्य उपाध्यक्ष आरएन ठाकुर, भाकपा माले के जिला सचिव भोला राम, ऐपवा सचिव सावित्री देवी व अध्यक्ष सुदामा देवी ने संयुक्त रूप से किया।
मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए प्रतिवाद मार्च प्रजातंत्र चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। नेताओं ने कहा मुजफ्फरपुर में दलित लड़की के साथ घटित दुष्कर्म, हत्या के साथ-साथ कोलकाता, उत्तराखंड की घटना से समाज स्तब्ध है। भाजपा राज में दुष्कर्मियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। सत्ता स्वार्थ के लिए दुष्कर्मियों को पेरोल पर रिहा करना नियति बन गई है। सरकार सभी मोर्चों पर विफल है। नेताओं ने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिजनों को सुरक्षा की गारंटी देकर 10 लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की। मौके पर दिलीप कुमार, मेवालाल राजवंशी, रमेश पासवान, सुधीर राजवंशी, अनुज प्रसाद, अर्जुन पासवान, संपतिया देवी, विमल चौधरी, गजाधर मांझी, इंद्रदेव मांझी, गोप गुट के दिनेश प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार प्रसाद अधिवक्ता, गंगाजली देवी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment