- एसपी ने आरोपित टाउन थाना के दारोगा केदार उरांव के खिलाफ की कार्रवाई
- शराब के नशे में धुत दारोगा उत्पाद थाना पहुंचकर दिखा रहा था राब
प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: सरकार के शराबबंदी कानून की, उनके मुलाजिम ने ही जमुई में पोल खोलकर रख दी है। जिनके कंधों पर शराबबंदी कानून को सख्ती के साथ लागू करवाने का दायित्व सौंपा गया है, वही आज इस कानून की धज्जियां उड़ाने पर तुले हुए हैं। ताजा मामला रविवार की दोपहर बाद उत्पाद थाने की है। यहां टाउन थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे और मौजूद उत्पाद विभाग के सिपाहियों से बदतमीजी करते हुए राब दिखाने लगे। इतना ही नहीं नशे की हालत में उन्होंने गाली- ग्लौज तक कर डाली। इसके बाद उत्पाद विभाग के एएसआइ राकेश सिंह वहां पहुंच गए और उन्हें समझाने लगे। लेकिन, सिविल ड्रेस में नशे की हालत में मदहोश पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव ने पिस्टल के बट से एएसआइ राकेश सिंह के सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद फौरन उत्पाद विभाग की टीम द्वारा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव की जांच की गई जिसमें उनके द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, घायल एएसआइ राकेश सिंह का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। टाउन थाना के पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव की करतूत की भनक एसपी डा. शौर्य सुमन को लग गई। जिसके बाद उन्होंने फौरन आरोपित पुलिस अवर निरीक्षक को निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है। एसपी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से पुलिस महकमा में दहशत फैला है। एसपी द्वारा की गई लगातार यह तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले शनिवार को घूस मांगने के जुर्म में गरही थाना के एसआइ विवेक कुमार को निलंबित किया गया था और अवैध बालू में संलिप्तता पाए जाने पर गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी को निलंबित किया गया था। कार्रवाई के बाद एसपी ने अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भी सावधान किया है।
Post a Comment