बरवा गांव से पुलिस ने शराब पैकिंग के दौरान 190 लीटर शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार,चार बाइक भी जब्त

👉

बरवा गांव से पुलिस ने शराब पैकिंग के दौरान 190 लीटर शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार,चार बाइक भी जब्त




प्रतिनिधि विस्वास के नाम रजौली

 थाना क्षेत्र के सिरोडावर पंचायत अंतर्गत बरवा गांव के उत्तर साइड कारी पहाड़ी के समीप पीएसआई रौशन कुमार ने सशस्त्र पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर पैकिंग में जुटे दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।साथ ही 190 लीटर शराब एवं चार बाइकों को जब्त किया गया।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को सफल बनाने को लेकर पुलिस बलों के सहयोग लगातार छापेमारी किया जा रहा है।इसी बीच बरवा गांव के कारी पहाड़ी के समीप महुआ शराब की पैकिंग की गुप्त सूचना मिली।गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर थाने में पदस्थापित पीएसआई रौशन कुमार को सशस्त्र बलों के साथ आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया।छापेमारी के दौरान बड़े-बड़े में रहे हजारों लीटर महुआ शराब को बहाकर नष्ट किया गया।साथ ही 190 लीटर देशी महुआ शराब एवं शराब परिवहन में उपयुक्त होनेवाले चार बाइक को जब्त किया गया।साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तस्करों में सोहदा गांव निवासी बिंदेश्वरी सिंह के पुत्र छोटू कुमार एवं केदार पासवान के पुत्र शंकर कुमार शामिल हैं।जब्त शराब और बाइक के अलावे गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।साथ ही कहा कि गिरफ्तार लोगों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।इस मौके पर चौकीदार मिथलेश कुमार एवं डीएपी बल के मौजूद रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post