सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के दो पूर्व जस्टिस और एक वरिष्ठ पत्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सार्वजनिक बहस के लिए एक मंच पर आने का न्योता दिया था. उनका कहना था कि दोनों नेताओं को जनता के सामने अपने मुद्दों और विचारों को रखना चाहिए.इसे राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया था.लेकिन बीजेपी (BJP) ने कहा था कि राहुल गांधी जब पीएम पद का चेहरा नहीं हैं तो उनसे बहस कैसी.वहीं अब भाजपा युवा मोर्चा के प्रमुख तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya)ने राहुल गांधी से बहस के लिए संगठन के एक नेता को नियुक्त किया है. तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखकर सार्वजनिक बहस के न्योते पर बीजेपी की ओर से अभिनव प्रकाश को नामित किया है. प्रकाश भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वो दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ाते हैं.
तेजस्वी सूर्या ने क्या कहा है?
तेजस्वी सूर्या ने एक्स पर लिखा है, प्रिय राहुल गांधी, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आपके साथ बहस करने के लिए हमारे उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश को नियुक्त किया है.उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश पासी (एससी) समुदाय के एक युवा और शिक्षित नेता हैं. उनके समुदाय की संख्या रायबरेली में लगभग 30 फीसदी है.यह एक राजनीतिक वंशज और एक आम युवा के बीच एक समृद्ध बहस होगी.
सूर्या ने लिखा है,"यह वही चुनाव क्षेत्र है जिसका आपके परिवार ने लंबे समय से प्रतिनिधित्व किया है और जहां आप वर्तमान चुनावी दावेदार हैं."
अभिनव प्रकाश के बारे में सूर्या ने पत्र में लिखा है,''वह न केवल हमारी युवा शाखा के एक प्रतिष्ठित नेता हैं, बल्कि हमारी सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों और सुधारों के एक मुखर प्रवक्ता भी हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में अर्थशास्त्र के सहायक प्रोफेसर,इससे पहले दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स में पढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक गतिशीलता की उनकी गहरी समझ बहस को महत्वपूर्ण रूप से समृद्ध करने के लिए तैयार है.''
कौन हैं अभिनव प्रकाश?
वहीं अभिनव प्रकाश ने तेजस्वी सूर्या को धन्यवाद देते हुए कहा है,"मैं तेजस्वी सूर्या को राहुल के साथ बहस करने के लिए नियुक्त करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.मैं इस बहस का इंतजार कर रहा हूं. मैं उत्तर प्रदेश से हूं. राहुल गांधी और उनके परिवार ने इतने लंबे समय तक राज्य का प्रतिनिधित्व किया है.मुझे उम्मीद है कि वह बहस से उस तरह नहीं भागेंगे जैसे वह अमेठी से भागे थे."
Post a Comment