- नौ पीस अर्द्धनिर्मित पिस्टल तथा नौ पीस बैरल बरामद
- मुंगेर जिला के रहने वाले हैं गिरफ्तार लोग
- मोहनपुर थाना पुलिस की घोटाड़ी मोड़ के समीप कार्रवाई
प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: जिले की मोहनपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक प्रेस लिखी इनोवा कार से अर्द्धनिर्मित आर्म्स बरामद करने के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में मुंगेर जिला के शास्त्रीनगर रोड नंबर 10 निवासी अजय कुमार, कासिम बाजार थाना अंतर्गत बिंदवाड़ा निवासी सोनू शर्मा एवं हेमाजपुर थाना अंतर्गत हेमाजपुर चांद टोला निवासी वीरेंद्र महतो शामिल है। सोमवार को पुलिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक प्रेस लिखी इनोवा कार से कुछ हथियार तस्कर अवैध हथियार लेकर मोहनपुर थाना क्षेत्र से झाझा की ओर जाने वाला है। सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने घोटारी मोड़ पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। इसी दौरान एक इनोवा कार जिनहरा की तरफ से आ रही थी। पुलिस को देखकर चालक गाड़ी को तेज गति से भगाने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर रोका गया एवं उसमें सवार तीन लोगों को कब्जे में लेकर गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में इनोवा कार से नौ पीस अर्द्धनिर्मित पिस्टल तथा नौ पीस बैरल बरामद हुआ। बरामद हथियार सहित इनोवा कार को जब्त कर थाना लाया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीन में से दो लोगों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वीरेंद्र महतो के खिलाफ मुंगेर जिला के सफियासराय, मुफस्सिल एवं हेमाजपुर तथा सोनू शर्मा के खिलाफ भी मुंगेर के कासिम बाजार एवं यूपी के कोतवाली तथा मैनपुरी थाना में आपराधिक मामला दर्ज है। पूछताछ में तीनों ने पुलिस को कई तरह की जानकारी दी है। जिसके आधार पर पुलिस की छापेमारी आगे भी जारी है। छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा मोहनपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, डीआइयू के प्रभारी विकास कुमार एवं उनकी टीम तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Post a Comment