Nawada:प्रेमिका से मिलने गए किशोर की पीट-पीटकर हत्या, दोस्त को किया जख्मी

👉

Nawada:प्रेमिका से मिलने गए किशोर की पीट-पीटकर हत्या, दोस्त को किया जख्मी



कादिरगंज थाना क्षेत्र के पचंबा गांव में प्रेमिका से मिलने गए थे दोनों 
मृतक के मामा ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
कादिरगंज थाना क्षेत्र के कादिरगंज बाजार के 15 वर्षीय किशोर नीरज कुमार की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि उसके साथी सन्नी कुमार को भी जख्मी कर दिया गया। प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। मृतक नीतीश कादिरगंज बाजार के नीतीश कुमार का भांजा था। जबकि घायल सन्नी कुमार कादिरगंज चौधरी टोला निवासी राजो चौधरी का पुत्र बताया गया है। मृतक गया जिले के मयापुर के स्व. ललन सिंह का पुत्र था। पिता की मौत के बाद मां के साथ कादिरगंज स्थित ननिहाल में रहा करता था। उसकी मां भी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई गई है। इस बाबत मृतक के मामा कादिरगंज निवासी मदन राम के पुत्र नीतीश कुमार ने बताया कि 24 अक्टूबर को शाम में मोबाइल नंबर 9955469305 से उनके भांजा नीरज के मोबाइल पर कॉल आया था। उन्होंने कहा कि भांजा का पचंबा की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी लड़की ने फोन किया था। उन्होंने बताया कि कॉल आने के बाद उस लड़की से मिलने के लिए वह अपने दोस्त कादिरगंज चौधरी टोला के राजो चौधरी के पुत्र सन्नी कुमार के साथ पचंबा चला गया। इसी बीच लड़की के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और घर की छत पर ले जाकर बुरी तरह मारपीट की। जिससे सन्नी का दाहिना हाथ टूट गया और बाएं हाथ में गंभीर चोटें आई। वहीं भांजा नीरज को भी लात-घुसा व लाठी-डंडा से मारपीट किया। जिससे उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें आईं। उन्होंने बताया कि भांजा नीरज रौशन स्वीट्स में काम करता था। लड़की के परिजनों ने मिठाई दुकानदार रौशन के मोबाइल पर कॉल कर मारपीट किए जाने की सूचना दी। जिसके बाद दुकानदार ने मामा को सूचित किया। तब मामा पचंबा गांव पहुंचे जख्मी हालत में सन्नी व नीरज को लेकर आए। उन्होंने कहा कि जब वे पचंबा गांव पहुंचे थे तो चार-पांच लोग दोनों को पकड़े हुए थे, जिसे चेहरा देखकर पहचान सकते हैं। घायल अवस्था में दोनों को लेकर आए और सन्नी के परिजनों को सूचित उसे सुपुर्द कर दिया। इसके बाद नीरज को कादिरगंज के एक निजी क्लीनिक में दाखिल कराया गया। इलाज के बाद उसे लेकर घर चले गए। उन्होंने बताया कि कादिरगंज में इलाज कराने के अगले दिन 25 अक्टूबर को नीरज की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसे रात 9:30 बजे लेकर सदर अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने दावा किया कि लड़की के परिजनों द्वारा मारपीट किए जाने से उसकी मौत हुई है। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ कादिरगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर कादिरगंज थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post