जमुई जिले के लछुआड़ थाने के लोहसियानी गांव का रहने वाला है आरोपित
चार वर्षों से सड़क लूटकांड में फरार चल रहे दो आरोपित के घर कुर्की करने पहुंची थी पुलिस
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम पकरीबरावां :
सड़क लूटकांड में चार वर्षों से फरार चल रहे आरोपित ने पुलिसिया दबिश के कारण झारखंड के हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद पकरीबरावां थाना की पुलिस वहां गई और उसे विधिवत गिरफ्तार कर साथ लेकर आई। सरेंडर करने वाला आरोपित उदय यादव जमुई जिले के लछुआड़ थाने के लोहसियानी गांव का रहने वाला है। दरअसल, एसपी अभिनव धीमान के आदेश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत न्यायालय द्वारा निकाले गए कुर्की जब्ती के आदेश के आधार पर दो आरोपितों बबलू यादव व उदय यादव के घर पर कार्रवाई करने पकरीबरावां पुलिस लोहसियानी गई थी। इस दौरान उदय ने सरेंडर कर दिया, जबकि बबलू के घर कुर्की की कार्रवाई की गई।
पकरीबरावां पुलिस ने जमुई जिले के लछुआड़ थाने के लोहसियानी गांव पहुंचकर चार वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात सड़क लुटेरा बबलू कुमार तथा उदय यादव के घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू की। बबलू यादव के घर के सारे सामान कुर्क कर ली गई। इसके उपरांत जैसे ही उदय यादव के घर की कुर्की की जाने लगी, उसके परिजन द्वारा कुर्की रोकने का आग्रह करते हुए बताया कि उदय यादव हजारीबाग में है और उसे शीघ्र आत्मसमर्पण करा देते हैं। कुछ ही देर में उदय ने गिद्दी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसकी पुष्टि वहां के थाना के प्रभारी द्वारा दूरभाष पर पकरीबरावां थाना को सूचना देते हुए किया गया। एसपी के आदेश पर पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार हजारीबाग के गिद्दी थाना पहुंचे और लुटेरा उदय यादव को हिरासत में ले लिया। जहां से उसे नवादा लाया गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कुर्की करने गए पुलिस दबिश के कारण कुख्यात लुटेरा ने आत्मसमर्पण किया है।
वर्ष 2020 में लूट की घटना को दिया था अंजाम
बताया गया कि उदय यादव तथा बबलू यादव 2020 में पकरीबरावां में सड़क लूट के मामले में आरोपित बना था। पकरीबरावां थाना क्षेत्र के तनपुरा फॉल के पास बाइक सवार से हथियार के बल पर बाइक, रुपए एवं मोबाइल की लूट की गई थी, जिसके बाद पीड़ित के आवेदन पर पकरीबरावां थाना कांड संख्या 266/20 दर्ज किया गया था। इस मामले में दोनों आरोपित फरार चल रहे थे।
Post a Comment