23 OCTOBER 2024 TOP 10 HINDI NEWS

23 OCTOBER 2024 TOP 10 HINDI NEWS


 1. ब्रिक्‍स के मंच से PM मोदी ने चीन समेत पूरी दुन‍िया को दी नसीहत, जंग क‍िसी भी समस्‍या का समाधान नहीं 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के कजान शहर में आयोज‍ित ब्रिक्‍स समिट में शामिल हुए. ब्रिक्‍स के मंच से उन्‍होंने चीन, रूस समेत पूरी दुन‍िया को नसीहत दी क‍ि जंग क‍िसी भी समस्‍या का समाधान नहीं है. पीएम मोदी ने कहा- हम युद्ध नहीं, डायलॉग और डिप्‍लोमेसी का समर्थन करते हैं. पीएम जब संबोध‍ित कर रहे थे, तो उनके अगल-बगल चीन के राष्‍ट्रपत‍ि शी जिनपिंग और राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लाद‍िमीर पुत‍िन मौजूद थे. 

पीएम मोदी का ब्रिक्स सम्मेलन के सत्र में बयान…

आज की बैठक के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति पुतिन का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. मुझे बहुत खुशी है कि आज हम पहली बार एक्‍सटेंडेड ब्रिक्‍स फैमिली (extended BRICS Family) के रूप में मिल रहे हैं. ब्रिक्स परिवार से जुड़े सभी नए सदस्यों और साथियों का मैं हार्दिक स्वागत करता हूं. पिछले एक वर्ष में, रूस की सफल अध्यक्षता के लिए मैं राष्ट्रपति पुतिन का अभिनन्दन करता हूं.

फ्रेंड्स, हमारी बैठक एक ऐसे समय में हो रही है जब विश्व युद्धों, संघर्षों, आर्थिक अनिश्चितता, क्‍लाइमेट चेंज (climate change) आतंकवाद जैसी अनेक चुनौतियों से घिरा हुआ है. विश्व में नार्थ-साउथ और पूर्व-पश्चिम डिवाइड की बात हो रही है. महंगाई की रोकथाम, फूड सिक्योरिटी, एनर्जी सिक्योरिटी, हेल्थ सिक्योरिटी, वॉटर सिक्योरिटी, सभी देशों के लिए प्राथमिकता के विषय हैं. और, टेक्नोलॉजी के युग में, साइबर सिक्योरिटी, डीप फेक, ड‍िसइंफॉर्मेशन जैसी नई चुनौतियां बन गई हैं. ऐसे में, ब्रिक्स को लेकर बहुत अपेक्षाएं हैं.

मेरा मानना है कि एक डाइवर्स (Diverse) और इन्‍क्‍लूसि‍व (Inclusive) प्लेटफॉर्म के रूप में, ब्रिक्स सभी विषयों पर सकारात्मक भूमिका अदा कर सकता है. इस संदर्भ में हमारी अप्रोच पीपुल सेंट्रिक होनी चाह‍िए. हमें विश्व को यह संदेश देना चाहिए कि ब्रिक्स विभाजनकारी नहीं, जनहितकारी समूह है.

हम युद्ध नहीं, डायलॉग और डिप्लोमेसी का समर्थन करते हैं. और, जिस तरह हमने मिलकर कोव‍िड जैसी चुनौती को परास्त किया, उसी तरह हम भावी पीढ़ी के सुरक्षित, सशक्त और समृद्ध भविष्य के लिए नए अवसर पैदा करने में पूरी तरह सक्षम हैं.

आतंकवाद और टेरर फाइनेंसिंग से निपटने के लिए हम सभी को एक मत हो कर दृढ़ता से सहयोग देना होगा. ऐसे गंभीर विषय पर दोहरे मापदंड के लिए कोई स्थान नहीं है. हमारे देशों के युवाओं में रेड‍िक्‍लाइजेशन (Radicalization) को रोकने के लिए हमें सक्रिय रूप से कदम उठाने चाहिए. यूएन में कंप्रहेंसिव कन्‍वेंशन ऑन इंटरनेशनल टेरर‍िज्‍म के लंबित मुद्दे पर हमें मिलकर काम करना होगा. उसी तरह साइबर सिक्योरिटी, सेफ और सिक्‍योर एआई के लिए ग्लोबल रेगुलेशंस के लिए काम करना चाहिए.

फ्रेंड्स, भारत नए देशों का ब्रि‍क्‍स पार्टनर के रूप में स्वागत करने के लिए तैयार है. इस संबंध में सभी निर्णय सर्वसम्मति से होने चाहिए और BRICS के फाउंड‍िंंग मेंबर्स के विचारों का सम्मान करना चाहिए. जोहानसबर्ग समिट में जो गाइडिंग प्रिंसिपल्स, स्‍टैंडर्ड , क्राइटेर‍िया और प्रोस‍िजर्स हमने अपनाया था, उनका पालन सभी सदस्य और पार्टनर देशों को करना चाहिए.

फ्रेंडस, ब्रिक्स ऐसा संगठन है, जो समय के अनुसार खुद को बदलने की इच्छा-शक्ति रखता है. हमें अपना उदाहरण पूरे विश्व के सामने रखते हुए ग्‍लोबल इंस्‍टीट्यूशंंस में सुधार के लिए एकमत होकर आवाज़ उठानी चाहिए.

हमें यूएन सिक्‍योरिटी काउंस‍िल, मल्‍टीलेटरल डेवपलमेंट बैंक्‍स, वर्ल्‍ड ट्रेड आर्गनाइजेशन जैसे वैश्विक संस्थानों में सुधार के लिए समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ना चाहिए. ब्रिक्स के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हमें ध्यान रखना चाहिए कि इस संगठन की छवि ऐसी न बने कि हम ग्लोबल इंस्‍टीट्यूशंस में रिफार्म नहीं, बल्कि उन्हें रिप्‍लेस करना चाहते हैं.

2. बिहार में फिर जहरीली शराब कांड! मुजफ्फरपुर में एक की मौत, दो की हालत गंभीर 


बिहार के छपरा, सीवान और गोपालगंज में हाल में ही जहरीली शराब पीने से 44 लोगों की जान चली गई थी. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से मौत की बात सामने आई है. हथोड़ी थाना क्षेत्र के डिहजीवर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय श्याम कुमार की संदेहास्पद मौत हुई है, जिसको लेकर परिजन जहरीली शराब से मौत की बात कह रहे हैं. हालांकि, अबतक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. इस बीच जानकारी आ रही है कि इस घटना में दो से तीन लोगों के आंखों की रोशनी चली गई है. कहा जा रहा है कि इन सभी लोगों ने आरा में शराब पी है.

बताया जा रहा है कि इस कांड में मृतक व्यक्ति का नाम श्याम था. वह टेंट हाउस के साथ कपड़े की दुकान भी चलाता था. श्याम के दो छोटे-छोटे बेटे हैं. मृतक श्याम की पत्नी रेणु ने बताया कि उनके पति सोमवार की शाम शराब पीकर आया था. रात में ठीक रहा, लेकिन मंगलवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद SKMCH ले जाया गया, वहीं उसकी मौत हो गई. वहीं, दो से तीन लोगों की आंखों की रोशनी जाने की खबर भी सामने आ रही है.

श्याम के साथ तीन अन्य लोगों ने शराब पी थी, जिसमें दो श्याम के गांव डीहजीवर के ही रहने वाले हैं, वहीं एक सीतामढ़ी का रहने वाला है. डिहजीवर के रहने वाले मुकेश सहनी और विरोधी सहनी की तबीयत ज्यादा खराब है. मुकेश सहनी की आंखों की रोशनी भी चली गई है. इसके अलावा दो और की आंखों पर खतरा है. इसका इलाज परिजन चुपचाप किसी अस्पताल में करवा रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

हालांकि, पूरी घटना की अभीतक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि अबतक जहरीली शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस की टीम जांच में जुटी है. बहरहाल इस घटना में से 2 से 3 लोगों की आंख की रोशनी चली गई इसमें से दो लोगों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर पुलिस अभी कुछ विशेष बताने से बच रही है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

3. बिहार सरकार के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! नीतीश कैबिनेट आज दे सकती है दिवाली का बड़ा गिफ्ट


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है. दीपावली और छठ के पहले नीतीश सरकार बिहार के कर्मचारी और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दे सकती है. मिली जानकारी के अनुसार नीतीश सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी करने का मन बनाया है. सरकारी कर्मियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता में तीन फ़ीसदी बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है.

इस इजाफे के बाद बिहार में कर्मचारियों का डीए 49 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा. इसका फायदा सातवें वेतनमान के कर्मियों को मिलेगा. बिहार में 5 लाख ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें सातवां वेतनमान मिल रहा है. सरकारी स्कूलों में भी शिक्षकों की संख्या लगभग इतनी ही है, जबकि पेंशन धारी की संख्या चार लाख है. कुल मिलाकर 14 से 15 लाख कर्मियों को इसका फायदा मिलेगा.

3 महीने का एरियर भी मिल सकता है

मिली जानकारी के अनुसार सरकारी कर्मियों और पेंशनरो को बढ़े हुए डीए का लाभ 1 जुलाई 2024 से देय होगा. कर्मियों को इस हिसाब से 3 महीने का एरियर भी मिल सकेगा. सरकार 1 साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी और 1 जुलाई से प्रभावो होता है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 16 अक्टूबर को केंद्रीय कर्मियों के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. केंद्रीय कैबिनेट के फैसले के बाद पहले से ही आसार जताए जा रहे थे कि बिहार सरकार  भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है.

4. हमारे रहते कोई दंगा कैसे करा सकता है...क्‍यों बोले लालू यादव?


गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ और इसके बाद अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह एक बयान पर बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है. बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहां जेडीयू और बीजेपी पर जोरदार हमला किया है, वहीं अब राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव ने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ही निशान साधा है. पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह के राज में और नीतीश कुमार के राज में कोई फर्क नहीं है. लालू यादव ने यह भी कहा कि गिरिराज सिंह की आदत है इसी तरह की बात बोलते रहते हैं.

गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा और भाजपा के सांसद प्रदीप सिंह के द्वारा यह कहे जाने पर कि अररिया में रहना होगा तो हिंदू बोलना होगा, लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में और गिरिराज सिंह के राज में कोई फर्क नहीं है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह का काम ही यही है उल्टा पुल्टा बोलना. जब लालू यादव से पूछा गया कि क्या बिहार में ये लोग दंगा करा देंगे तो वह बोले- हम लोगों के रहते दंगा कैसे करा देगा?

गिरिराज सिंह की यात्रा और प्रदीप कुमार सिंह के बयान बिफरे लालू यादव

लालू प्रसाद यादव गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा और भाजपा के सांसद प्रदीप सिंह के आपत्तिजनक बयान के सवाल के पूछे जाने पर बयान दे रहे थे. तेजस्वी यादव कह रहे हैं अगर कुछ भी हुआ तो इसके जिम्मेदार सीएम नीतीश कुमार हैं. इस पर लालू यादव ने कहा कि- वह ठीक बोले हैं. बता दें कि एक दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने अररिया सांसद के बयान को लेकर नीतीश सरकार को घेरा था.

तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार और गिरिराज सिंह पर बोला हमला

बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सांसद प्रदीप सिंह के बयान को लेकर कहा था कि बीजेपी के एक सांसद ने बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दिया और उस सांसद को नीतीश कुमार ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करा दी. तेजस्वी ने आगे कहा, इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आजादी में सबका योगदान है. मैं प्रत्येक व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूं कि जब तक मेरी सांस है, मैं बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने वाले हर व्यक्ति के सामने डट कर खड़ा रहूंगा.

प्रदीप कुमार सिंह ने क्या कहा था जो तेजस्वी यादव को देना पड़ा बयान

यहां यह भी बता दें कि हाल ही में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर अररिया में रहना है तो हिन्दू बनना होगा. हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के तहत कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी शिरकत की थी. इस बयान का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है. गिरिराज सिंह ने हाल में 18 अक्टूबर से शुरू कर बिहार के भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जैसे मुस्लिम प्रभाव वाले जिलों में ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ निकाली थी. इस यात्रा का समापन शांतिपूर्ण हो गया है, लेकिन सियासत अब गर्म हो रही है.

बिहार में हो रहे उपचुनाव को फाइनल से पहले सेमिफाइनल कह रहे लोग

राजनीति के जानकार कहते हैं कि आगामी उपचुनाव में इमामगंज, बेलागंज, रामगढ़ और तरारी में जो उपचुनाव हो रहे हैं ये काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत और धार्मिक समीकरणों और तमाम रणनीतियों को देखते हुए दो ध्रुवीय राजनीति की परख होगी कि कौन कितना वोट बटोर पता है. सियासत के जानकारों की नजर में यह उपचुनाव फाइनल से पहले सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. ऐसे में तेजस्वी यादव का अचानक हमलावर हो जाना और लालू प्रसाद यादव का यूं सियासी मैदान में आना और बयान देना बड़ी राजनीति को और इशारा कर रहा है.

5. दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट आगबबूला


सुप्रीम कोर्ट में बुधवार (23 अक्टूबर 2024) को दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मामले में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने CAQM को इस बात के लिए फटकार लगाई कि उसने पराली जलाने से रोकने में नाकाम अधिकारियों पर सीधे कार्रवाई करने की बजाय उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पंजाब के एडवोकेट जनरल और चीफ सेक्रेट्री को भी फटकार लगाई. जस्टिस अभय ओका ने कहा,  “एडवोकेट जनरल हमें बताइए कि किस अधिकारी के कहने पर आपने केंद्र से ट्रैक्टर और मशीनों के लिए फंड मांगने का झूठा बयान दिया था. हम तुरंत उस अधिकारी को अवमानना का नोटिस जारी करेंगे. चीफ सेक्रेट्री हमें बताएं कि एडवोकेट जनरल को किस अधिकारी ने निर्देश दिए थे.”

वकील अभिषेक मनु सिंघवी पर भी नाराज हुए जज

पंजाब की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जैसे ही कुछ कहने की कोशिश की तो जज नाराज हो गए. उन्होंने कहा, आप हमें कुछ अघिर कहने के लिए मजबूर न करें. राज्य सरकार की गंभीरता दिख रही है. पहले एडवोकेट जनरल ने कहा कि किसी पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. अब आप बता रहे हैं कि इस साल 5 केस दर्ज हुए हैं. सिर्फ 5? क्या यह संभव है? कोर्ट ने पंजाब सरकार का पिछला हलफनामा दिखाया, जिसमें लिखा था कि किसी पर मुकदमा नहीं चल रहा है.

सिंघवी की इस दलील पर जज ने ली चुटकी

जज की बात सुनने के बाद सिंघवी ने कहा कि मैं देख रहा हूं... चीफ सेक्रेट्री भी इससे सहमत हैं कि ऐसा लिखा हुआ है. इस पर अदालत ने कहा कि आपका हलफनामा यह भी नहीं बता रहा है कि गांव के स्तर पर निगरानी कमिटी कब बनी, नोडल ऑफिसर कब नियुक्त हुए. सरकार ने यह आदेश कब पारित किया? अगर यह कमिटी बनी तो अब तक इसने किया क्या है? जज के सवाल पर सिंघवी ने कहा, करीब 9000 लोग हैं. हम पूरा ब्यौरा देते हुए हलफनामा दाखिल करेंगे. यह सुनकर जस्टिस अमानुल्लाह ने कहा कि 9000 लोगों ने मिल कर सिर्फ 9 घटनाएं ढूंढी? वाह!

पराली जलाने की हाल की घटनाओं पर मांगी डिटेल

जस्टिस ओका ने सुनवाई के दौरान कहा कि ISRO सैटेलाइट से रिपोर्ट देता है. आप उसे भी झुठला देते हैं. CAQM की वकील ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि अमृतसर में 400 से ज़्यादा घटनाएं हुई हैं. जज ने इस पर कहा कि हमें बताइए हाल में कितनी घटनाएं हुई हैं? इस सवाल के जवाब में सिंघवी ने कहा कि 1510 घटनाएं पराली जलाने की हुईं हैं, इनमें 1080 में FIR दर्ज हुई है. यह सुनकर जज ने कहा कि यानी करीब 400 को आपने छोड़ दिया? सिंघवी ने कहा कि कुछ रिपोर्ट गलत निकली थीं.

6. लॉरेंस की अगली लिस्ट में राहुल गांधी और ओवैसी का नाम! जान से मारने की धमकी, केस दर्ज


बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद देश में एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में है. इस बीच कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी गई है. सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो के साथ धमकी दी गई है.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर वाराणसी के सिगरा थाने में शिकायत दर्जा कराई है. एनएसयूआई ने सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इस पोस्ट में राहुल गांधी के साथ-साथ इसी पोस्ट में राहुल गांधी के साथ-साथ एआईएमआई (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के लिए भी ऐसी बात कही गई है.

राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी

एनएसयूआई से पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषभ पांडे ने एबीपी न्यूज को बताया, बुद्धादित्य मोहंती नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया पर वायनाड के सांसद राहुल गांधी को लेकर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके साथ ही पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई के फोटो के साथ-साथ उसका महिमा मंडन किया गया है.

एनएसयूआई ने कहा, "राहुल गांधी हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं, संविधान की रक्षा की बात कर रहे हैं और इस स्थिति में वह देश की सबसे बड़ी उम्मीद है. हम उनके खिलाफ ऐसी सोच को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमारी मांग है कि इस आपराधिक सोच वाली मानसिकता के व्यक्ति पर जल्द FIR दर्ज किया जाए."

पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर किए गए इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई का भी जिक्र है. हालांकि यह भी माना जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने चर्चा में बने रहने के लिए राजनेताओं को लेकर ऐसा पोस्ट किया गया है. फिलहाल इस मामले में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की ओर से नाराजगी जताई है.

7. शराब पर सुप्रीम कोर्ट ने पलटा 34 साल पुराना फैसला


सुप्रीम कोर्ट की 9 जस्टिस की संवैधानिक पीठ ने 8:1 के अनुपात से इंडस्ट्रियल अल्कोहल यानी औद्योगिक शराब पर केंद्र के अधिकार को खत्म कर दिया. सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने बुधवार (23 अक्टूबर) के फैसला सुनाते हुए कहा कि औद्योगिक शराब पर कानून बनाने का अधिकार राज्य को है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र के पास औद्योगिक अल्कोहल के उत्पादन पर नियामक शक्ति का अभाव है.

सुप्रीम कोर्ट ने 1990 के सात न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ के सिंथेटिक्स और केमिकल्स मामले में  दिए गए फैसले को खारिज कर दिया. 1990 में संवैधानिक पीठ ने केंद्र के पक्ष में फैसला सुनाया था. संवैधानिक पीठ की ओर से कहा गया था कि राज्य समवर्ती सूची के तहत भी औद्योगिक शराब को विनियमित करने का दावा नहीं कर सकते हैं.

'नहीं छीनी जा सकती राज्य की शक्ति'- बोले सीजेआई

सुनवाई के बाद फैसला सुनाते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि औद्योगिक अल्कोहल पर कानून बनाने के राज्य के अधिकार को छीना नहीं जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यों को औद्योगिक एल्कोहल के उत्पादन और सप्लाई को लेकर भी नियम बनाने का अधिकार है.

फैसले में कहा गया है कि उपभोक्ता इस्तेमाल में आने वाली शराब से जुड़ी कानूनी शक्ति राज्यों के पास हैं. उसी तरह राज्यों को औद्योगिक एल्कोहल के भी नियमन का अधिकार होना चाहिए. बहुमत का फैसला सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस हृषिकेश रॉय, एएस ओका, जेबी पारदीवाला, उज्ज्वल भुइयां, मनोज मिश्रा, एससी शर्मा और एजी मसीह ने दिया.

जीएसटी आने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे याचिकाकर्ता

वहीं, इस फैसले पर असहमति जताते हुए जस्टिस बीवी नागरत्ना ने कहा कि केवल केंद्र के पास ही औद्योगिक शराब को विनियमित करने की विधायी शक्ति होगी. इस मामले में याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया था कि जीएसटी लागू होने के बाद आय के अहम स्रोत के रूप में इंडस्ट्रियल अल्कोहल पर टैक्स लगाने का अधिकार काफी अहम हो गया है.

8. मॉर्निंग अलार्म से उठना है खतरनाक, बढ़ सकती है BP, स्ट्रोक-हार्ट अटैक का खतरा


क्या सुबह सही टाइम पर उठने के लिए आप भी अलार्म लगाकर सोते हैं. हर 5 मिनट पर आपका मॉर्निंग अलार्म बजता है. अगर ऐसा है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इससे हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) का खतरा है. इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का भी जोखिम है.

स्लीप एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सुबह अलार्म सेट करना सेहत के लिए कई परेशानियां खड़ी कर सकता है. इससे दिनभर सुस्ती छाई रहती है और थकान महसूस हो सकता है. सुबह का अलार्म दिमाग पर भी बुरा असर डालता है और इससे मेंटल हेल्थ प्रभावित हो सकती है. नींद डिस्टर्ब होने के कारण भी कई तरह के खतरे पैदा हो सकते हैं.

अलार्म से उठना बना सकता है ब्लड प्रेशर का मरीज

यूवीए स्कूल ऑफ नर्सिंग के ताजा रिसर्च में पाया गया है कि सुबह अलार्म की आवाज से उठने वालों को ब्लड प्रेशर का खतरा ज्यादा होता है. इससे स्ट्रोक और हार्ट की बीमारियां भी हो सकती हैं. रिसर्च के मुताबिक, अलार्म लगाकर उठने वालों में हाई बीपी का रिस्क 74% तक ज्यादा होता है.

यह रिसर्च 32 लोगों पर किया गया. इस दौरान पार्टिसिपेंट्स को स्मार्टवॉच के साथ फिंगर ब्लड प्रेशर कफ पहनाए गए थे. उन्हें कुछ दिनों तक बिना अलार्म उठने और कुछ दिनों में 5 घंटे की नींद के बाद अलार्म से उठने को कहा गया. रिसर्च में पाया गया कि अलार्म क्लॉक की आवाज से जबरदस्ती उठने वालों में ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा था.

अलार्म और हाई ब्लड प्रेशर का क्या है कनेक्शन

नर्सिंग डॉक्टरेट स्टूडेंट योनसु किम ने इस रिसर्च में पाया कि अगर किसी सोते हुए इंसान को जबरदस्ती उठाया जाए तो उसका ब्लड प्रेशर बढ़ता है. अलार्म क्लॉक भी ऐसा ही करता है, क्योंकि इसकी आवाज सुनकर लोग जागने की कोशिश करते हैं. दरअसल, अलार्म बजने पर शरीर जो प्रतिक्रिया करता है, उससे बीपी बढ़ती है, जो सुबह-सुबह स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ाता है.

हाई बीपी से होने वाली समस्याएं

कम घंटे की नींद यानी अनिद्रा

दिमाग पर तनाव बढ़ता है, स्ट्रेस होना

थकान, सांस लेने में तकलीफ

गर्दन में अकड़न, नाक से खून आना 

सिरदर्द

क्या करें, क्या नहीं

इस रिसर्च में ये भी पाया गया है कि अगर आप सुबह-सुबह किसी अच्छी आवाज को सुनकर उठते हैं तो वह आपको हेल्दी बनाता है. रिसर्च बताता है कि बिना अलार्म के उठना सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है. हर किसी को ऐसी ही आदत डालनी चाहिए.

9. स्वरा भास्कर ने CJI चंद्रचूड़ पर उठाए सवाल, कसा तंज, 'भयानक फैसले के लिए भगवान को जिम्मेदार बता दिया'


स्वरा भास्कर अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं. अक्सर देश-विदेश के मुद्दों पर अपनी राय रखने वालीं स्वरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बीते हफ्ते सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ पुणे के खेड़ तालुका में अपने पैतृक गांव कन्हेरसर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने पेशे से जुड़े कुछ ऐसे मामलों पर बात करते हुए अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के बारे में इशारा देते हुए बात की. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सीजेआई के फैसले पर चुटकी ली है.

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के समाधान के लिए ईश्वर से प्रार्थना की थी. इस बात को कहे सीजेआई को कई दिन हो गए, लेकिन अब स्वरा भास्कर इस मामले पर चुटकी लेते हुए मुख्य न्यायाधीश पर तंज कसा है.

स्वरा भास्कर ने क्या कहा

स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘देश के सर्वोच्च न्यायाधीश द्वारा अपने खराब फैसले के लिए भगवान को दोषी ठहराना एक सहज कदम था.’ इससे पहले शिवसेना (UBT) भी सीजेआई की बात पर सवाल उठा चुकी है.

मुखपत्र सामना में क्या हुआ था प्रकाशित

पार्टी ने मुखपत्र सामना में प्रकाशित संपादकीय में लिखा, ‘…क्या न्याय कानून द्वारा, संविधान की धाराओं के अनुसार किया जाता है? जजों को अब इस बारे में अपने-अपने भगवान से ही पूछना चाहिए. चंद्रचूड़ साहब ने वो रास्ता दिखाया है. चीफ जस्टिस कहते हैं, ‘जब बाबरी केस, अयोध्या में राम मंदिर का मामला मेरे सामने आया तो मैं भगवान के सामने बैठा. मैंने भगवान से इस मामले को सुलझाने की प्रार्थना की. मैंने भगवान से कहा, ‘अब आपको ही कोई समाधान निकालना होगा.’ मुखपत्र सामना आगे लिखा है, ‘चीफ जस्टिस किस भगवान के समक्ष प्रार्थना के लिए बैठे? विष्णु के तेरहवें अवतार या चौदहवें अवतार के सामने? समाधान के बाद अयोध्या में राम मंदिर तो खड़ा हो गया, लेकिन ये तय है कि लोकसभा चुनाव में तेरहवें अवतार से मंदिर के भगवान श्रीराम खुश नहीं हुए. कोर्ट को आस्था के मामले में नहीं पड़ना चाहिएय. यहां कानून के प्रावधान अप्रभावी हो जाते हैं.

10. शुभमन गिल वापसी नहीं कर रहे हैं...कोच गौतम गंभीर


भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाए थे. गले में जकड़न के कारण उनको बेंगलुरु टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था. सरफराज खान को उनकी जगह पर मौका दिया गया था. इस मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए 150 रन की पारी खेल डाली. अब सबके मन में यही सवाल है कि शुभमन गिल फिर होकर वापसी करेंगे या नहीं.

पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले मुख्य गौतम गंभीर ने मीडिया से बात की. उन्होंने शुभमन गिल की चोट को लेकर अपडेट दिया साथ ही ये भी बताया कि वो अगला मैच खेल रहे हैं या नहीं. गंभीर ने गिल की वापसी के सवाल पर कहा कि गले में जकड़न के कारण बेंगलुरू टेस्ट से बाहर रहे शुभमन गिल इस मैच में खेलेंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ शुभमन वापसी नहीं कर रहा है, वह टीम में पहले से था. पिछले मैच में वह चोटिल था जिसकी वजह से नहीं खेल सका.’’

गंभीर ने कहा कि उनकी कोचिंग का फलसफा विषमताओं में जीत दर्ज करना है और भारत ने बेंगलुरू टेस्ट में वापसी का जज्बा दिखाया था. उन्होंने कहा ,‘‘क्रिकेट में यह चलता है. अगर आपने कानपुर में हमारे खेल का मजा लिया तो बेंगलुरू जैसे दिनों को भी स्वीकार करना होगा. अच्छी बात यह है कि 46 रन पर आउट होने के बावजूद हम टेस्ट जीतने की कोशिश कर रहे थे. हम ऐसा ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हमारा अंतिम लक्ष्य हर हालत में जीतने का होता है.’’

आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post