काशीचक में युवक पर चलाई दनादन गोलियां, मौत

👉

काशीचक में युवक पर चलाई दनादन गोलियां, मौत



छोटे भाई के साले पर लगा वारदात को अंजाम देने का आरोप

आरोपित की बहन ने मृतक के छोटे भाई से किया था प्रेम विवाह

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना गुरूवार की रात तकरीबन आठ बजे हुई। तीन की संख्या में रहे हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान बौरी गांव के स्व. अनिल प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है। उसके शरीर में तीन स्थानों पर गोली लगने के निशान मिले हैं। हत्या का आरोप मृतक के छोटे भाई राहुल कुमार के साला माधव कुमार समेत अन्य पर लगा है। कहा जा रहा है कि राहुल ने माधव की बहन से प्रेम विवाह किया था। जिससे खार खाकर वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि रौशन जमुआवां से ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने गांव बौरी लौट रहा था। बौरी गांव के समीप पहुंचते ही तीन की संख्या में रहे हमलावरों ने उस पर दनादन गोलियां बरसा दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। वहां पहुंचने पर देखा कि रौशन को गोली लगी है। घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। 


पुलिस का लोगों ने किया विरोध

घटना की जानकारी पाकर काशीचक थाना की पुलिस वहां पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई में जुट गई। जिसका लोगों ने जमकर विरोध कर दिया। परिजनों का कहना था कि लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। इसे लेकर काशीचक थाना में आवेदन भी दिया गया। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। समय रहते कार्रवाई की जाती तो शायद यह घटना नहीं होती। वरीय अधिकारियों के समझाने पर लोग शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। 


छोटे भाई ने किया था प्रेम विवाह

मृतक के भाई राहुल कुमार ने बताया कि उसने पांच महीना पहले एक लड़की से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। कोर्ट में शादी रचाई थी। उसी समय से मेरा साला माधव मुझे और मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसकी शिकायत भी काशीचक थाना प्रभारी से की गई थी। लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। उल्टा डांट-फटकार भगा दिया गया। 


दिल्ली में रहकर काम करता था मृतक

मृतक के छोटे भाई ने बताया कि रौशन दिल्ली में प्राइवेट काम करता था। दस दिन पहले ही वह गांव आया था। गुरुवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों में भी घटना को लेकर काफी रोष देखा गया। परिजनों के मुताबिक जमुआवां गांव में रौशन की शादी तय हुई थी। हाल ही में उसकी शादी होने वाली थी। घटना की शाम वह जमुआवां गांव शादी की तैयारियों से संबंधित बातचीत के लिए गया हुआ था।


मृतक की मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी 

इस मामले में मृतक की मां नगीना देवी के बयान पर काशीचक थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिसमें बौरी गांव के उदय महतो के पुत्र माधव कुमार समेत पांच लोगों पर उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप है। घटना का कारण प्रेम विवाह को लेकर रंजिश बताया गया है। 


एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा 

एसपी अभिनव धीमान ने शुक्रवार को बौरी गांव पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस बीच उन्होंने ग्रामीणों से भी घटना को लेकर बातचीत की और आवश्यक पूछताछ की। एसपी ने एसडीपीओ व थानाध्यक्ष से कार्रवाई के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 



आरोपित की गिरफ्तारी को छापेमारी में जुटी पुलिस 

पूरे मामले पर पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी ने कहा कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक के छोटे भाई के साला माधव पर हत्या का आरोप लगा है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया है। पुलिस पर जो आरोप लगाया जा रहा है, इसकी भी जांच की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post