नियोजन मेले में 849 अभ्यर्थियों का स्थल पर चयन

👉

नियोजन मेले में 849 अभ्यर्थियों का स्थल पर चयन

आईटीआई में एकदिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने किया उद्घाटन, अभ्यर्थियों का किया मार्गदर्शन


प्रतिनिधि विश्वास के नाम वादा :

सरकारी आईटीआई परिसर में शुक्रवार को जिलास्तरीय एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डीएम ने कहा कि नियोजन मेले में आवेदकों को पूर्ण रोजगार दें, रोजगार उन्मुखी पढाई की जरूरत है। आज सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास करने के लिए कौशल विकास बहुत जरूरी है। आज गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने कहा कि आवेदकों का नियोजन पूर्ण पारदर्शी ढंग से कराना सुनिश्चित करें। नियोजन के उपरांत कार्य करने वाले व्यक्तियों को कंपनियां सम्मान जनक राशि उपलब्ध करायें, जिससे कि जीवन- यापन ढंग से सुव्यवस्थित हो सके। जिला पदाधिकारी ने नियोजन मेला में आये अभ्यर्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास सीख कर हुनरमंद बनने के लिए मार्गदर्शन किया। साथ ही रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर को प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। श्रम संसाधन विभाग द्वारा नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम के अन्तर्गत टूल किट एवं स्टडी किट का वितरण किया गया। प्रशस्ति पत्र देकर प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया। जिला नियोजन कार्यालय के द्वारा चल रहे योजनाओं के बारे में बताया गया। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार ने कहा कि सभी को रोजगार के लिए कौशल विकास की आवश्यकता है। वह कौशल बाजार के मांग के अनुकूल होना चाहिए। जिला कृषि पदाधिकारी ने स्वरोजगार के लिए चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। जिला योजना पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, रोजगार भत्ता इत्यादि के बारे में जानकारी दी। 


मेले में 22 कंपनियों ने लिया हिस्सा 

नियोजन मेला में कुल 22 निजी कंपनियों ने हिस्सा लिया। 1647 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया। इनमें 849 अभ्यर्थियों का स्थल पर चयन किया गया तथा 25 अभ्यर्थियों को स्थल पर चयनित पत्र दिया गया। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा बेरोजगार लोगों के लिए चलाये जा रहे केन्द्रीय एवं राज्य सरकार की योजना के क्रियान्वयन से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल लगाकर मार्गदर्शन दिया गया। मुख्य रूप से आत्मा, डीआरसीसी, श्रम विभाग, डीआईसी, आरसेटी का स्टॉल लगाया गया। मौके पर डीएसपी संतोष कुमार, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, सहायक योजना पदाधिकारी नीरज कुमार, सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी नवेंदू कुमार सहित रेखा कुमारी, गजेन्द्र यादव, कुलदीप शर्मा, पवन कुमार, प्रिंस कुमार, सदानंद कुमार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post