वाहन चोर गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार

👉

वाहन चोर गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार



चोरी की एक ऑटो व नौ बाइक को पुलिस ने किया बरामद 

सिरदला थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने की छापेमारी 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

सिरदला थाना की पुलिस ने अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों में सिरदला थाना क्षेत्र विजयपुर गांव के कैलाश राजवंशी का पुत्र आशीष राजवंशी, चैली गांव के गोरेलाल राजवंशी का पुत्र सूरज कुमार तथा सुरेश शाह का बेटा सुनील कुमार शामिल हैं। इन अपराधियों की निशानदेही पुलिस ने चोरी की दस वाहनों को बरामद किया, जिसमें एक ऑटो व नौ बाइक शामिल हैं। तकनीकी सर्विलांस की मदद से पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी। रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि अवैध कार्यों में चोरी के वाहनों का उपयोग की सूचना पर एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने विजयपुर, झगड़ी बिगहा, भट्टबिगहा व चैली गांव में छापेमारी की। इस दौरान चोरी की दसों वाहनें बरामद की गईं। पुलिस की जांच में यह पता चला है कि इन बदमाशों का एक बड़ा गिरोह है। जो पटना, गया व नवादा समेत अन्य समीपवर्ती जिलों से वाहनों की चोरी करता है। सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये वाहनों की रेकी के बाद मास्टर-की के सहारे चोरी कर बदमाशों द्वारा इसे दूसरे जिले के बदमाशों के पास बेच दिया जाता है। चोरी की इन वाहनों का अवैध व गैर कानूनी कार्यों में उपयोग किया जाता है।  बरामद तीन वाहन गया, नवादा व पटना से चोरी हुए थे। अन्य वाहनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाबत सिरदला थाना प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिसमें छह को आरोपित किया गया है। जिसमें गिरफ्तार बदमाशों के अलावा छोटू चौधरी उर्फ धर्मेन्द्र चौधरी, गौतम कुमार, बबलू चौधरी शामिल हैं। इन सभी आरोपितों के घरों से चोरी के वाहन बरामद किये गये थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post