नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगावां के पास से किया गया गिरफ्तार
अंतरराज्यीय गिरोह के अबतक 11 अपराधी चढ़ चुके हैं पुलिस के हत्थे
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
ट्रकों की चोरी कर उसका नंबर बदल कर दूसरे स्थानों पर बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसपर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पकड़ा गया अपराधी गौतम कुमार नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगावां निवासी राजेंद्र प्रसाद का पुत्र है। तकनीकी जांच के आधार पर एसआईटी ने उसे पचगावां के पास ही गिरफ्तार कर लिया। रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले अकबरपुर व नेमदारगंज थाना क्षेत्र से ट्रकों की चोरी हुई थी। ट्रक झारखंड के कोडरमा के लोगों की थी। इस बाबत दोनों थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर रजौली एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पाया गया था कि चोरी की ट्रकों का नंबर, चेचिस नंबर आदि बदलकर दूसरे स्थानों पर बेचा जा रहा है। इसमें अंतरराज्यीय गिरोह शामिल है। पूर्व में चोरी की सात ट्रकों को बरामद कर लिया गया। जबकि गिरोह के 11 शातिरों को दबोचा गया। उसी मामले में गौतम भी फरार चल रहा था। तकनीकी जांच में यह सामने आया कि वह अपने घर आया हुआ है और पुन: भागने की फिराक में है। जिसके बाद टीम ने उसे पचगावां के पास गिरफ्तार कर लिया। गौतम इस मामले के मास्टर माइंड अमर ज्योति का रिश्तेदार बताया गया है। अमर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि उसके भाई पुरूषोतम कुमार पुलिस ने पिछले महीने 15 जुलाई को गिरफ्तार किया था। प्रेस कांफ्रेंस में नेमदारगंज एसएचओ नीलिमा राय व एसआई निलेश कुमार मौजूद थे।
12 में सात ट्रक हो चुके हैं बरामद
गौरतलब है कि चोरी गए 12 ट्रकों में सात बरामद कर लिए गए हैं। वैशाली जिले के बिदुपुर, जमुई व गया में छापेमारी कर ट्रक बरामद किए गए। वहीं छह इनामी समेत कुल 12 आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। अबतक घटना के मास्टरमाइंड 50 हजार के इनामी पचगावां के अमर ज्योति, जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के भलुका टोला बांझी पियार गांव के बिरेन्दर यादव के पुत्र अमलेश कुमार यादव, गया जिले के डेल्हा के अवधेश यादव, समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के चकजलाल गांव के नागेन्द्र राय के पुत्र कृष्णनंदन कुमार व मरीचा गांव के देवनाथ राय के पुत्र अभिषेक कुमार, वैशाली जिले के बिदुपर थाना क्षेत्र के चंदेश्वर शर्मा के पुत्र रंजीत कुमार तथा नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पंचगावां का राहुल कुमार उर्फ छोटू सहित नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगावां के राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र पुरूषोतम कुमार, वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपर के रामचन्द्र राय के पुत्र विनोद राय, विनोद राय के पुत्र अनिश कुमार तथा विनोद राय के पुत्र सन्नी कुमार और पचगावां के राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
गौतम का रहा है आपराधिक इतिहास
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार गौतम का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ चोरी व धोखाधड़ी से जुड़ी दर्जन भर प्राथमिकी दर्ज हैं। अकबरपुर व नेमदारगंज थाना में इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है।
Post a Comment