डीएस व स्वास्थ्य प्रबंधक का वेतन किया बंद
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सोमवार की देर रात नवादा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ईमर्जेन्सी वार्ड, प्रीफेब्रीकेटेड वार्ड, वाटर सप्लाई टैंक, विश्राम स्थल आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निष्पक्ष भाव से कार्य करने का निर्देश दिया। मंत्री ने दवा भंडार कक्ष का निरीक्षण किया एवं दवा संबंधित उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त किया एवं मरीजों से संबंधित दवा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। उन्होंने एक्सरे एवं पेथैलॉजी का भी जांच की तथा डीपीएम को वार्ड में बेडों पर नये चादर लगाने का निर्देश दिया। अस्पताल में सुरक्षा गार्ड व्यवस्था को देखते हुए माननीय मंत्री ने डीपीएम को निर्देश दिये कि सभी सुरक्षा गार्डों को अपने-अपने समय निर्धारित अनुसार उपस्थित रहेंगे। डीएस एसडी अरैयर एवं स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार आदित्य निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गए, जिसपर मंत्री के द्वारा वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई। अस्पताल व्यवस्था को बेहतर करने के संबंध में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।
गर्मी से बेचैन हो गए मंत्री, इमरजेंसी वार्ड में घुसते ही छूटने लगा पसीना
मंत्री डॉ प्रेम कुमार सदर अस्पताल के निरीक्षण में गंदगी देखकर भड़क गए। डॉक्टर से गंदगी व सफाई और गर्मी की व्यवस्था पर सवाल करना शुरू कर दिया। इस बीच मंत्री गर्मी में पसीने से तर बतर हो गए। मंत्री ने कहा कि सफाई की कमी दिखी है। यहां पर गंदगी का कई जगह अंबार लगा है, कई पंखा बंद है। चादर जो बेड पर है, वह साफ नहीं दिखा है। शौचालय की सफाई भी सही समय पर नहीं हो रही है। जिला पदाधिकारी को इसकी समीक्षा करने को कहा गया है। उन्होंने डीपीएम से अब तक वार्डों में एयर कंडीशन नहीं लगने के बाबत सवाल भी दागा। उन्होंने कहा कि यह सब व्यवस्था पूरी होना चाहिए नहीं रहने के कारण ही सरकार की बदनामी हो रही है।
Post a Comment