पटना से चोरी हुई बाइक रजौली से बरामद बाइक चोर गिरफ्तार भेजा गया जेल

👉

पटना से चोरी हुई बाइक रजौली से बरामद बाइक चोर गिरफ्तार भेजा गया जेल



विकाश सोलंकी की रिपोर्ट रजौली

रजौली (नवादा) क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित राजगढ़ से शनिवार की रात्रि को रजौली पुलिस ने एक युवक को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की बाइक को लेकर क्षेत्र में सघन  छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि रजौली के नीचे बाजार स्थित राजगढ़ में एक युवक चोरी के बाइक के साथ रह रहा है।सूचना के सत्यापन के बाद एसआई गौतम कुमार को मौके भेजा गया।मौके पर मौजूद युवक पुलिस को देखकर भागना चाहा जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक पूछताछ की गई।और बाइक से संबंधित कागजात की माँग किया लेकिन संतोषजनक जवाब नही मिलने के बाद अनुमंडलिय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच करवाकर  न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।बाइक चोर युवक की पहचान सिरदला थानाक्षेत्र के खरौन्ध  गांव निवासी विजय यादव का पुत्र सतीश कुमार के रूप में की गई है।।बाइक की जाँच के दौरान पता चला कि उक्त बाइक की चोरी बीते 4 मई को पटना जिले के कदमकुआं हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post