हत्यारा पति गिरफ्तार, अवैध संबंध के शक में की थी पत्नी की हत्या

👉

हत्यारा पति गिरफ्तार, अवैध संबंध के शक में की थी पत्नी की हत्या



24 सितंबर को डंडे से पीट-पीटकर वारदात को दिया था अंजाम

घटना नगर थाना क्षेत्र के शिवनारायण बिगहा के कोनीबर टोले की 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित सुनील मांझी नगर थाना क्षेत्र के शिवनारायण बिगहा के कोनीबर टोला निवासी बनेश्वर मांझी का पुत्र है। अवैध संबंध के शक में उसने अपनी पत्नी फूलमंती देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घटना 24 सितंबर को हुई थी। 

सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि चरित्र हीनता के शक में सुनील ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को कोनीबर टोला में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई थी। ससुरालवाले उसके शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। इसी बीच मृतका के मायके के परिजनों को जानकारी मिल गई। जिसके बाद वे गांव पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची और तहकीकात की। घटनास्थल से खून से सना बांस बरामद हुआ था। जिसे जांच के एफएसएल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाबत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके मुख्य आरोपित सुनील मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि 17 साल पहले नेमदारगंज थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव निवासी रामचंद्र मांझी की पुत्री फूलवंती देवी की शादी कोनीबर टोले के भुवनेश्वर मांझी के पुत्र सुनील कुमार से हुई थी। दंपत्ति के तीन बच्चे भी हैं। मायके के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से अक्सर फूलवंती को प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार पति-पत्नी के बीच समझौता भी कराया गया। आखिरकार ससुरालवालों ने मिलकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में मृतका के भाई नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेव के महाननपुर गांव के स्व. रामचंद्र मांझी के पुत्र कमलेश मांझी द्वारा नगर थाने में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। दर्ज नगर थाना कांड संख्या 1127/24 में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post