दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, बाली के पवन ने मारी बाजी

👉

दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, बाली के पवन ने मारी बाजी



अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता में विजेता ने जीता 25 हजार का इनाम

नाट्य कला परिषद कुटरी का 75वां स्थापना दिवस मना 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम वारिसलीगंज 

प्रखंड क्षेत्र के कुटरी गांव में नाट्य कला परिषद की 75वीं वर्षगांठ तथा मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर सोमवार को अंतरराज्यीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें पांच राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा समेत बिहार के गया, शेखपुरा, लखीसराय व नवादा आदि जिलों के पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में विभक्त कर कराई गई। जिसमें करीब 50 से अधिक पहलवानों ने अपना अपना करतब दिखाया। 

प्रतियोगिता के अंतिम दौर में प्रखंड की शाहपुर पंचायत के बाली ग्रामीण पवन ने हरियाणा के तरुण को पछाड़ कर पहला इनाम अपने नाम कर लिया। इसी प्रकार ग्रुप बी में दिल्ली के महेंद्र ने दिल्ली के ही तरुण को पटखनी देकर विजेता बना। ग्रुप सी के जिले के सिरदला प्रखंड के अरविंद ने वारिसलीगंज कोल्हा बीघा के सतीस को पटखनी देकर इनाम पर कब्जा जमाया। करीब पांच घंटे तक चली दंगल प्रतियोगिता में दूर दराज से पहुंचे हजारों दर्शकों ने पहलवानों के विभिन्न दाव व हुनर को बहुत करीब से देखा। निर्णायक की भूमिका में रहे ग्रामीण बहादुर सिंह, रामबालक सिंह, मुकेश कुमार, मनोज सिंह को कई बार महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ा। स्कोरर की भूमिका में राजीव पाठक तथा दंगल का आंखों देखा हाल सुना रहे पंकज पठक ने अपनी सक्रियता से लोगो का दिल जीत लिया। सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार 25 हजार रुपया की राशि ग्रुप ए के विजेता बाली के पवन को वारिसलीगंज पश्चिमी जिला पार्षद अंजनी कुमार, सौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप राउत, किशोर कुणाल के द्वारा  सम्मानित किया गया। जबकि उप विजेता तरुण को 11 हजार की राशि दी गई। ग्रुप बी के विजेता को 11 हजार उप विजेता को 51 सौ, सी के विजेता को 51 सौ तथा उप विजेता को 25 सौ रुपए का नगद राशि दी गई। इस दौरान ग्रामीण केदार सिंह, परिषद के सचिव शशिकांत शरण अध्यक्ष कन्हैया कुमार, राम लखन शर्मा, अश्वनी पाठक, प्रभा शंकर, पत्रकार उमाशंकर पाठक समेत स्थानीय थाना के अधिकारी कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे। जिला पार्षद अंजनी कुमार ने कहा कि खेल से आपसी प्रेम एवं भाईचारा व सद्भावना बनी रहती है। 


देवी जागरण में गीतों पर झूमते रहे दर्शक

कुटरी गांव में नाट्य कला परिषद की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिन जहानाबाद के कलाकारों द्वारा देवी जागरण व भोजपुरी गीत कार्यक्रम पर रात भर दर्शक झूमते रहे। इस दौरान एक से बढ़कर एक देवी गीतों पर लोग मंत्रमुग्ध होते रहे। समापन समारोह का शुभारंभ जिला पार्षद अंजनी कुमार ग्रामीण सह कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, बीडीओ नीतीश पाठक, परिषद के सचिव शशिकांत शरण, अध्यक्ष आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post