संपति विवाद में बड़े भाई ने मंझले भाई का किया हत्या,गोली मार उतारा मौत के घाट

👉

संपति विवाद में बड़े भाई ने मंझले भाई का किया हत्या,गोली मार उतारा मौत के घाट



( रंजन कुमार विश्वास के नाम


ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


शेखपुरा में संपति विवाद में बड़े भाई ने अपने मझले भाई की निर्मम हत्या कर दिया।जहां बड़े भाई ने अपने मंझले भाई की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई ।घटना शेखपुरा जिले के करणडे थाना क्षेत्र के लहना गांव की है। बताया जाता है की संपत्ति विवाद को लेकर भाइयों में विवाद चल रहा था इसी बीच गुरुवार की रात किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया ।जिसमें बड़े भाई ने अपने मझले भाई को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। मृतक की पहचान लहना गांव निवासी 35 वर्षीय सुनील महतो उर्फ सुद्दू के रूप में की गई। इस मामले पर एसडीपीओ ने कहा कि घटना के बाद पुलिस में पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है ।उन्होंने कहा कि मृतक के पिता द्वारा जमीन सहित जरूरी दस्तावेज की जवाबदेही अपने मझले पुत्र को दे दिया था ।जिसको लेकर दोनों में बराबर विवाद होते रहता है। जहां इसी बीच गुरुवार की देर रात बड़े भाई ने अपने मंझले भाई के सीने में दो गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post