18 व 19 अक्टूबर को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे चिकित्सक
आईएमए से जुड़े चिकित्सकों ने बैठक में पुलिस की कार्यशैली पर खड़ा किया सवाल
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
शहर के अस्पताल रोड स्थित एक क्लीनिक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक हुई। जिसमें कौआकोल के पीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार की गिरफ्तारी पर गहरा रोष प्रकट किया गया। आईएमए से जुड़े चिकित्सकों ने कहा कि मनगढ़ंत व झूठा आरोप लगाते हुए पीएचसी प्रभारी की गिरफ्तारी हुई है। कानून ने चिकित्सकों की सुरक्षा का अधिकार दिया है। लेकिन नवादा में कानून की धज्जियां उड़ाई गई। कानून के अनुसार, जबतक चिकित्सक पर दोष साबित नहीं हो जाता है, तबतक गिरफ्तारी नहीं करना है। लेकिन झूठे व मनगढ़ंत आरोप पर कौआकोल के पीएचसी प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे जिले के चिकित्सकों में गहरी नाराजगी है और आंदोलन के मूड में हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सक की गिरफ्तारी कर उनकी मानहानि की गई है। क्लीनिक रजिस्टर्ड है। इसलिए दोषी पुलिसकर्मियों पर अविलंब कार्रवाई की जाए। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि इस मुद्दे पर प्रशासन से मिलने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की व्यस्तता के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। हालांकि आईएमए द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। कहा कि कौआकोल के पीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार को अविलंब रिहा किया जाए और उनके खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लिया जाए। ऐसा नहीं करने पर जिले के तमाम चिकित्सक आंदोलन करेंगे। पहली कड़ी में 18 व 19 अक्टूबर को सभी चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। इसके बावजूद मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। मौके पर डॉ. मनोज कुमार, डॉ. महेश कुमार, डॉ. एसडी अरैयर, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. कुणाल कुमार, एसएस. मंगलम, डॉ. सुनील कुमार, डा. चंद्रभूषण सिंह, डॉ. सुधा शर्मा, डॉ. सुनीति कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. प्रेम प्रसाद प्रकाश, डॉ. प्रह्लाद, डॉ. रवीश कुमार, डॉ. रणविजय भारती आदि उपस्थित थे।
Post a Comment