हरदिया में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद
घटनास्थल पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची जांच शुरू
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
प्रतिनिधि विश्वास के नाम: मंगलवार की अगली सुबह थाना क्षेत्र के हरदिया में ग्रामीण सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा गया। जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने घटना के उद्वेदन के लिए मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाई है। एफएसएल की टीम हर एक चीज को बारीकी से जांच कर रही है। मृतक युवक का पहचान रजौली के मसाई मोहल्ले के निवासी स्वर्गीय जागो राजवंशी के पुत्र मोहन राजवंशी के रूप में किया गया है। बताया जाता है कि सोमवार को वह टेंट का काम करने के लिए हरदिया में किसी के यहां आया था। परिजनों में भारी आक्रोश है परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ गुलशन कुमार मौके पर दलबल के साथ पहुंचे हैं और मामले की खुद बारीकी से जांच कर रहे हैं।
Post a Comment