सड़क पार करने के क्रम में अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत

👉

सड़क पार करने के क्रम में अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत



शहर के भदौनी में हड्डी गोदाम के समीप हुआ हादसा

घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम, रोकर बुरा हाल

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

नगर थाना क्षेत्र के भदौनी में हड्डी गोदाम के समीप एनएच 20 पर अज्ञात वाहन से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। सड़क पार करने के दौरान यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के तकिया पर मोहल्ला निवासी स्व. अब्दुल रउफ के पुत्र 26 वर्षीय मो. इरफान के रूप में की गई है। मृतक के भाई मो. इरशाद ने बताया कि उसका भाई घटना के वक्त सड़क क्रॉस कर अपने घर की ओर आ रहा था। इसी बीच अनियंत्रित रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम वहां पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इधर, मृतक के भाई अज्ञात वाहन के चालक पर लापरवाही से वाहन चलाकर कुचल देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग परिजनों को शांत कराने की कोशिश में जुटे थे। पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का परिजनों का भरोसा दिलाया। वहीं प्रशासन की ओर से प्रावधान के मुताबिक मृतक के परिजनों को राहत मुहैया कराने का भी भरोसा दिलाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post