( रंजन कुमार विश्वास के नाम
ब्यूरो चीफ शेखपुरा )
शेखपुरा जिला के डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। शुक्रवार को जनता दरबार में कुल 47 आवेदन प्राप्त हुये। आज में जनता दरबार के मामलें में खाता खसरा सुधार में सुधार करवाने , जब्त वाहन को मुक्त करने, सरकारी राशि का गबन करने अवैध कब्जा हटवाने , सोलर स्ट्रीट लाईट लगवाने अवरुद्ध रास्ता को अतिक्रमण मुक्त करने, भू-अभिलेख में सुधार करने, राशन कार्ड बनवाने,पुलिस द्वारा प्राथमिकी नही दर्ज करने गलत रजिस्ट्री को रोकने, नया चापाकल लगवाने इत्यादि मामले प्रमुखता से छाए रहे। सदर प्रखंड अंतर्गत सीताराम पासवान द्वारा बताया गया कि जिला अवर निबंधन पदाधिकारी से वसीका निर्गत करने हेतु अनुरोध किया था ,जो अभी तक नही मिला है ,जिसके आलोक में तत्काल ही उन्हें वसीका निर्गत का आदेश जिला पदाधिकारी द्वारा सब रजिस्ट्रार को दिया गया। ग्राम लोहान निवासी भरत मोची द्वारा बताया गया है! कि उनका गद्दी दारू के व्यापार करने के क्रम में पकड़ लिया गया है! जिसको छुड़वाने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है। सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम सरिका निवासी राम लखन कुमार द्वारा बताया गया है कि वार्ड नं॰-04 में सरकारी राशि का गबन किया गया है! जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा जांच का आदेश दिया गया है। मोसिमपुर निवासी मोहम्मद अमीर द्वारा बताया गया है उनके जमीन पर रंजीत पासवान द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है! जिसके आलोक में संबंधित अंचल अधिकारी को मामले की जांच कर अतिक्रमण वाद की करवाई करने का आदेश दिया गया है। मल्लिचक निवासी कारू राम द्वारा बताया गया है कि उनके ग्राम में मनमानी तरीके से सोलर लाईट लगाने का काम किया गया है ,जिसको देखवा लिया जाए। ग्राम मन्निडा निवासी मोहम्मद मोशरफ द्वारा बताया गया है कि बिजली विभाग द्वारा बिल की राशि उन्हे दिया गया है कृपया इसकी जांच कराया जाए ,जिसके संबंध में शुक्रवार के ही कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को स्थल पर जाकर जांच करने का आदेश दिया गया है। वसंत निवासी उमेश पासवान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु अनुरोध किया गया है। पाॅची निवासी जगदेव प्रसाद द्वारा बताया गया है कि नल-जल योजना में काम किये है लेकिन अभी तक वेतन नहीं दी गई है। रामपुर सिंडाय निवासी कुंती देवी द्वारा बताया गया है कि मेरे पुत्र द्वारा घर से बेदखल कर दिया गया है। अगविल चाॅडे के सुनील कुमार के द्वारा बताया गया कि गैरमजरूआ जमीन को अपर समाहर्ता से निरस्त करने हेतु अनुरोध किया गया है ,जो अभी उनके न्यालय में लंबित है, जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ये मामले उनके न्यायलय का है ,जिसमें थोड़ा समय लगेगा। रूदासी निवासी रंजीत कुमार रंजन को कहना है कि रूदासी में तालाब को अतिक्रमण कर लिया गया है जिसको मुक्त कराने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है। औधे निवासी गौरी देवी का कहना है कि आमसभा में मुखिया द्वारा बैठक से हमें जलील करके भगा दिया गया है। जिला पदाधिकारी के द्वारा बारी-बारी से सभी आवेदकों को अपने पास बुलायें एवं आवेदनों को देखें तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय निष्पादित करने हेतु निदेश दियें। उक्त बैठक में सभी पदाधिकारियों विभाग अंतर्गत लंबित आवेदनों सही से जानकारी प्राप्त कर ही उपस्थित होने का निदेश दिया गया। जानकारी से अवगत होने को कहा गया अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई भी किया जायेगा इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सिविल सर्जन अपर समाहर्ता,जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थें।
Post a Comment