( रंजन कुमार विश्वास के नाम
ब्यूरो चीफ शेखपुरा )
शेखपुरा जिला में दशहरा पर्व को लेकर शांतिपूर्ण एवं भाईचारे वातावरण में मनाने को लेकर डीएम आरिफ अहसन एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला शांति समिति एवं पूजा पंडाल समितियों के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जिला स्तरीय शांति समिति के सम्मानित सदस्यों से बारी-बारी से अगवत हुये एवं उनका स्वागत किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत कई अवसरों पर आपका सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ है जिससे हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से विधि-व्यवस्था का संधारण कर सकें है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आगामी दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सभी शांति समिति के सदस्यों की सजगता से अपनी-अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करेंगे। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि दुर्गापूजा में किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं करेंगे। लाइसेंस का निर्धारित समय एवं निर्धारित रूट का अनुपालन अवश्य करेंगे। जिला प्रशासन विधि-व्यवस्था को लेकर चौकस है। उन्होंने स्पष्ट निदेश दिया गया है कि उपद्रव किये जाने की स्थिति में दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निदेश दिया गया है। पूजा पंडाल व्यवस्थापकों को पंडाल में सुरक्षित बिजली का उपयोग करने तथा स्थायी कनेक्शन बिद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर लेने का निदेश दिया। सभी स्थलों को चिन्हित कर दंडाधिकारी/पुलिस बल की नियुक्ति की जायेगी। उपद्रव की स्थिति में लाइसेंसधारी जिम्मेवार होगे। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को देने को कहा है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के भीड-भाड़ वाले स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लिखकर पूजा समितियों को प्रदर्शित करने को भी कहा गया है ताकि पूजा पंडाल में किसी प्रकार की समस्या होने पर उसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई किया जायेगा। सभी पूजा पंडालों समितियों/अध्यक्षों को निदेश दिया गया है कि धार्मिक प्रोग्राम के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। डीजे पूर्णतः वर्जित है। सभी पूजा समितियों को दिनांक 12 अक्टूबर तक विसर्जन करने को कहा गया है। राज्य में पूर्ण शराबबंदी है जो भी उसका उल्लंघन करेंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी एवं पुलिस तथा उत्पाद विभाग के द्वारा इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शांति समिति के सदस्यों के द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर भीड़ भाड़ वाले जगह पर ट्रैफिक कंट्रोल, विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति मेला के समय बड़े गाड़ी का प्रवेश बंद रखने एवं महिला पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने इत्यादि बाते जिला पदाधिकारी के समक्ष रक्षा गया! इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता भू अर्जन पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण तथा शांति समिति पूजा समिति के सदस्यगण इत्यादि उपस्थित थें।
Post a Comment