विसर्जन स्थल पर पानी की गहराई की कर लें जांच, ताकि न हो अप्रिय घटना

👉

विसर्जन स्थल पर पानी की गहराई की कर लें जांच, ताकि न हो अप्रिय घटना



डीएम-एसपी ने सिरदला व अकबरपुर थाना में की शांति समिति की बैठक

दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए अकबरपुर व सिरदला थाना में शांति समिति की बैठक की गई। शांति समिति के आयोजकों से दुर्गा पूजा विसर्जन आदि के संबंध में बारी-बारी से सभी से फिडबैक और सुझाव लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि विसर्जन स्थल पर पानी की गहराई प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ समन्वय बनाकर जांच कर लें, ताकि विसर्जन के समय कोई अप्रिय घटना न घटे। जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों की बात सुनी और उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद एवं समस्याओं का समाधान किया जायेगा। भीड़-भाड़ इलाके में एवं पूजा पंडालों में अधिक से अधिक वॉलेंटियर का प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। मेला में आने वाले बच्चे और बृद्धजनों के पॉकेट में पता और मोबाईल नम्बर अवश्य रख दें। विषम परिस्थितियों में काम आयेगा। 


पंडाल निर्माण में सुरक्षा मानकों का रखें ख्याल

जिलाधिकारी ने कहा कि पूजा पंडाल निर्माण में सुरक्षा मानक बनाये रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर सोशल मीडिया पर नजर पूरी नजर रखी जायेगी। दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था रखने हेतु अपने क्षेत्रांतर्गत हाट बाजारों, चौक-चौराहों एवं अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर लागातार भ्रमणशील रहते हुए विधि-व्यवस्था बनाये रखेंगे। आपदा प्रबंधन विभाग के गाईडलाईन के अनुसार पूजा पंडालों को विशेषकर जिन पंडालों में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है, अग्निरोधी होना बनाने एवं आपात परिस्थिति हेतु पूर्व प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया। पूजा पंडालों में सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र तथा प्रवेश एवं निकास की समुचित व्यवस्था का उल्लेख करने का निर्देश दिया गया। पूजा में मानक संचालन की प्रक्रिया का अनुपालन करना आवश्यक होगा। साफ-सफाई और लाईटिंग की भी व्यवस्था होगी। मेला में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया। प्रतिमा के विसर्जन हेतु जो समय अनुज्ञपित पर अंकित होता है, जुलूस मार्ग का सत्यापन करने तथा यदि कोई व्यवधान है तो उसका समाधान करने का निर्देश दिया गया। पूजा स्थलों पर जुलूस का शत-प्रतिशत लाइसेंस होना सुनिश्चित करने एवं विसर्जन जुलूस के क्रम में बिजली के तारों/पूजा पंडालों में शॉर्ट सर्किट से भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, इस दृष्टिकोण से भी प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया। 


सोशल मीडिया पर रखी जा रही कड़ी निगरानी

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया यथा-फेसबुक, व्हाट्सएप् इत्यादि पर निगरानी एवं समय रहते कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निश्चित किया गया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में अत्यधिक भीड़ को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था निर्बाध रूप से रहे। सभी पूजा पंडालों में एवं भीड़-भाड़ इलाकों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। मेला में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ महिला तथा पुरूष पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह वाला मैसेज नहीं फैलायें अन्यथा प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी। नवयुवक अति उत्साह में कोई गलत कार्य न करें। अविभावक इसपर अवश्य ध्यान दें। भीड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात रहेगा। पुराने रूट चार्ट का अनुपालन करना होगा। वाईकर्स पर पैनी नजर रहेगी। छेड़-छाड़ करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। 


बड़ी संख्या में पुलिस बल की रहेगी तैनाती    

सभी पूजा पंडालों में माईक से आवश्यक सूचना प्रसारित करेंगे। नवमी और दशमी को पर्याप्त भीड़ को देखते हुए काफी संख्या में बाहर से भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। सभी थाना परिसर में कार्यक्रम का संचालन अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पियूष द्वारा किया गया। सभी पूजा पंडाल के आयोजकों को शर्तों का अनुपालन करना होगा। जिला नियंत्रण कक्ष भीड़ वाले स्थलों पर संचालित होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील गाना नहीं बजाना है और बिना लाइसेंस का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। मेला में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। सभी थाना क्षेत्रों के पूजा समिति और शांति समिति के सदस्यों से बारी-बारी से फिडबैक लिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post