सरकारी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी, बच्चे हुए खुश

👉

सरकारी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी, बच्चे हुए खुश


 

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने पर मिला मेडल

सर्वाधिक उपस्थिति व अनुशासन के लिए पुरस्कार

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

जिले के विभिन्न सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभिभावक-शिक्षक की बैठक में परीक्षा परिणाम से बच्चों के अभिभावकों को अवगत कराया गया। साथ ही भविष्य में बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक टिप्स भी दिए गए। प्रत्येक विद्यार्थी के प्रगति-पत्रक पर शिक्षकों और अभिभावकों की चर्चा हुई। यदि छात्र किसी विषय में अथवा किसी विशेष सह शैक्षिक विधा में पीछे पाया गया तो उस कमी को दूर करने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों के स्तर पर क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इस पर भी चर्चा हुई। 

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के परिणाम पत्रक में भाषा हिंदी/उर्दू, अंग्रेजी, गणित, पर्यावरण अध्ययन/सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, संस्कृत/राष्ट्रभाषा हिंदी में प्राप्त मासिक परीक्षा का औसत प्राप्तांक तथा अर्द्धवार्षिक परीक्षा का प्राप्तांक दर्ज किया गया। छात्र-छात्राओं को ग्रेड भी दिए गए। जिसमें 81 से 100 अंक तक प्राप्त करने वाले छात्रों को ए ग्रेड(बहुत अच्छा) की श्रेणी में रखा गया है। 61 से 80 अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बी ग्रेड(अच्छा) की श्रेणी में रखा गया है। 41 से 60 अंक प्राप्त करने वालों को सी ग्रेड(संतोषप्रद) तथा 33 से 40 अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को डी ग्रेड प्रदान किया गया है। 33 से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को इ ग्रेड प्रदान किया गया है। जिसका अर्थ है कि ऐसे छात्र-छात्राओं को विशेष प्रयास शिक्षण की आवश्यकता है। सह शैक्षिक मूल्यांकन के अंतर्गत विभिन्न विषयों में अर्धवार्षिक ग्रेड प्रदान किए गए हैं। जिसमें समयनिष्ठा, अनुशासन, आत्मविश्वास, उत्सुकता, दृढ़ता, ध्यानकेंद्रित, व्यक्तिगत स्वच्छता, सामाजिक कौशल, उत्तरदायित्व, समूह कार्य में भागीदारी, संगीत, नृत्य, चित्रकला और खेलकूद में छात्र-छात्राओं की स्थिति का मूल्यांकन किया गया है। यहां भी तीन ग्रेड दिए गए हैं। जिसमें ए ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्रों को बहुत अच्छा की श्रेणी में, बी ग्रेड वाले छात्र-छात्राओं को अच्छा की श्रेणी में और सी ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संतोषप्रद श्रेणी में रखा गया है। इसके साथ-साथ कुल कार्यदिवसों में बच्चों कुल उपस्थिति भी दर्ज की गई है।

-------

अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी में दिखाए गए अंक पत्रक

पकरीबरावां। पकरीबरावां प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को वर्ग एक से आठ तक के बच्चों को अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का अंक पत्रक दिखाया गया। अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी में बच्चों को उनके अभिभावक के समक्ष अंक पत्रक दिया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनगंज में प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में अभिभावकों की ओर से आये सुझावों को लिखा गया। इस बीच एक समारोह आयोजित कर बच्चों को अंक पत्रक दिखाया गया। इस अवसर पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रभु मांझी, शिक्षक पंचम कुमार, शिक्षिका फरहत जहां, अर्चना भारती, शचि कुमारी, रसोइया रीता देवी, मारो देवी, अभिभावक रविन्द्र यादव, भोला यादव, रविता देवी, खुर्शीदा खातून सहित अन्य उपस्थित थे।

------

अर्धवार्षिक परीक्षा के सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

गोविंदपुर। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुगांय में शनिवार को अर्धवार्षिक मूल्यांकन -2024 परीक्षा फल का प्रकाशन किया गया। प्रधानाध्यापक आनंद देव पांडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी शिक्षक, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक गण मौजूद रहे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को कलम व मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक आनंद देव पांडे ने बताया कि शनिवार को अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। प्रथम से लेकर अष्टम वर्ग तक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 24 छात्र-छात्राओं को कलम देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही शैक्षणिक कार्यों के अलावा विद्यालय में हमेशा पोशाक में उपस्थिति दर्ज, हमेशा अनुशासित रहने के अलावा 75 प्रतिशत उपस्थिति पाए जाने पर अष्टम वर्ग की हरना बेला की छात्रा सोनाली कुमारी को विद्यालय टॉपर घोषित किया गया। सप्तम वर्ग की सृष्टि कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुए। उन दोनों को मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया। अंत में प्रधानाध्यापक ने बताया कि परीक्षा फल के प्रकाशन का शिक्षा कोष के पोर्टल पर ऑनलाइन अद्यतन किया जाएगा। इस मौके पर शिक्षक शशिकांत नारायण, कल्पना सिंह, योगेंद्र कुमार लाल, प्रदीप कुमार, वीणा देवी, अनुपम कुमार, सीताराम पांडे, दिनेश कुमार सिंह, नीतीश कुमार ज्ञानवर्धन, श्याम रानी सिन्हा, राजेंद्र पांडे, डॉक्टर नरेश, चिंता देवी, अनुज सिंह, सहदेव यादव, खुशी, सुनीता, शोभा आदि उपस्थित रहे। 

----------

उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजाभारत में हुआ आयोजन 

सिरदला। उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजाभारत में राजेश कुमार भारती की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन हुआ। शिक्षण सत्र-2024-25 के अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम के प्रगति पत्र अभिभावकों को दिये गये। विद्यालय से नि:शुल्क सुविधायें उपलब्ध कराते हुये बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पोषण एवं संस्कार का शत-प्रतिशत लाभ विद्यार्थियों को मिले तथा उनका सर्वांगीण विकास हो। राजेश कुमार भारती ने कहा कि बच्चों का भविष्य गढ़ने में शिक्षक एवं अभिभावक दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। शिक्षक अरुण राजवंसी, ललन कुमार, शकील आरजू तथा शिक्षिका मालती कुमारी, टोला सेवक रेणु कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post